सिमडेगा: जिले में लॉकडाउन 3.0 के नियमों का अनुपालन को लेकर प्रशासन हर संभव कार्य कर रही है. कुरडेग थाना क्षेत्र के परकला बेलटोली में कुछ युवकों के जमावड़ा लगाकर शराब पीने की सूचना प्रशासन को मिली. सूचना पर हरकत में आए प्रशासन ने मौके पर छापेमारी की. पुलिस को आता देख सभी युवक भाग खड़े हुए.
5 बाइक बरामद
वहीं, युवकों की 5 बाइक मौके से बरामद हुई है. जिसे बीडीओ मृत्युंजय कुमार और थाना प्रभारी की उपस्थिति में जब्त कर लिया है. लॉकडाउन के दौरान कहीं पर भी लोगों की भीड़ इकट्ठा न हो, लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, इस बात को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-गिरिडीह की कोरोना पॉजिटिव महिला हुई ठीक, तालियों और फूलों के साथ मिली विदाई