सिमडेगा: झारखंड में पंचायत चुनाव का बिगुल बजने के बाद सिमडेगा में शांतिपूर्ण चुनाव के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है. पंचायत चुनाव से जुड़ी जानकारी देने को लिए उपायुक्त आर. राॅनिटा और एसपी सौरभ ने मंगलवार को संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेंस किया. इस दौरान उपायुक्त आर राॅनीटा ने बताया कि सिमडेगा में चार चरण में चुनाव होंगे. पहले चरण में चार प्रखंड, दूसरे से चौथे चरण तक दो-दो प्रखंड में मतदान होगा. इसे लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. सारे कोषांग का गठन कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता 09 अप्रैल से लागू कर दी गई थी. आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें:पंचायत चुनाव को लेकर पूर्वी सिंहभूम है तैयार, 10 लाख से ज्यादा लोग करेंगे वोट
प्रत्याशियों के निर्वाचन खर्च तय:उपायुक्त ने प्रत्याशियों के निर्वाचन खर्च के संबध में बताया कि सदस्य ग्राम पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र के लिए चुनाव खर्च की अधिकतम सीमा 14 हजार रुपए है. ग्राम पंचायत के मुखिया के लिए चुनाव खर्च की अधिकतम सीमा 85 हजार रुपए है. पंचायत समिति सदस्य के लिए चुनाव खर्च की अधिकतम सीमा 71 हजार रूपए है. जिला परिषद सदस्य के चुनाव खर्च की अधिकतम सीमा 2,14,000 रुपए है.
सिमडेगा में पंचायत चुनाव पर जानकारी देते उपायुक्त और एसपी ओबीसी पदों के आरक्षण को निरस्त किया गया: उपायुक्त ने बताया कि पंचायती राज विभाग की अधिसूचना संख्या 685 के निर्देशानुसार ओबीसी पदों के आरक्षण को निरस्त करते हुए उन पदों को अनारक्षित कर दिया गया है. पूर्व में जिला पंचायती राज पदाधिकारी के अनुसार सिमडेगा प्रखंड में 26 वार्ड ओबीसी आरक्षित थे और बानो में एक पंचायत समिति सदस्य का पद ओबीसी के लिए आरक्षित था. जिसे अनारक्षित कर दिया गया है.
759 भवनों में 1110 मतदान केंद्र बनाए गए:उपायुक्त ने मतदाताओं से कहा कि जिनका वोटर आईडी कार्ड नहीं बन सका है, वैसे मतदाता चुनाव आयोग द्वारा निर्देशित पहचान पत्र के जरिए मतदान कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस बार मतदान बैलेट पेपर पर होगा. इसके लिए जिले में समुचित बॉक्स उपलब्ध करा दिए गए हैं. उपायुक्त ने बताया कि जिले में मतदान संपन्न कराने के लिए कुल 759 भवनों में 1110 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें से 502 मतदान केंद्र संवेदनशील और 347 मतदान केन्द्र अति संवेदनशील की श्रेणी में रखे गए हैं. इन मतदान केन्द्रों सुरक्षा के खास इंतजाम किए जाएगें.
भौतिक स्तिथि के अनुरूप सुरक्षा प्रदान की जाएगी:एसपी सौरभ ने बताया कि अति संवेदनशील की श्रेणी में रखे गए मतदान केन्द्रों में सुरक्षा के खास इंतजाम किए जाएगें. इसके अलावा चुनाव के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेगें. इसलिए मतदाता निडर होकर मतदान करने पहुंचें. मतदान केंद्र की भौतिक स्तिथि के अनुरूप वहां सुरक्षा प्रदान की जाएगी. जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन सिमडेगा में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कार्य पूर्ण कराने के लिए प्रतिबद्ध है.