सिमडेगाः जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. संक्रमण से बचने के लिए लोग अपने घरों में सुरक्षित रहें और उन्हें समान खरीदने बाहर नहीं जाना पड़े. इसे लेकर जिला प्रशासन ने नई पहल की है.
यह भी पढ़ेंःसिमडेगा: DC ने निर्माणाधीन ICU वार्ड का किया निरीक्षण
जिला प्रशासन ने जेएसएलपीएस के जरिए जरूरत के समान होम डिलीवरी कराएगा. इसे लेकर जेएसएलपीएस के सखी मंडलों के पलाश मार्ट का सहारा लिया गया है, जो लोगों के घरों तक समान पंहुचाएगा. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने एक रेट चार्ट भी जारी किया है, ताकि लोगों से अधिक कीमत नहीं वसूला जाए.
जिला प्रशासन की ओर से जारी दर सखी मंडल की दीदियों का मिल रहा हैं सहयोग
सखी मंडल की दीदीयां कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर लोगों को जागरूक करना हो या फिर सरकारी योजना को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना. इस कार्य में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती हैं. डीसी सुशांत गौरव ने बताया कि जिले के लोग कम से कम बाहर निकलें. इसको लेकर जरूरत के समानों की होम डिलेवरी सेवा शुरू की गई है, जिसमें सखी मंडल की दीदियां सहयोग कर रही हैं.