सिमडेगा: सिमडेगा में खाद्य पदार्थ को लेकर जिला का फूड सेफ्टी विभाग सख्त है. इसी क्रम में शहर के खैरनटोली स्थित छोटू किराना स्टोर दुकान पर गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारा गया. इस दौरान किराना दुकान में रखे गए खाद्य सामग्री की जांच की गई, जिसमें बड़ी संख्या में एक्सपायर हो चुके सामान बरामद किए गए. इस दौरान एक्सपायर खाद्य तेल, बिस्कुट के पैकेट, टोमैटो सॉस और मसाले के साथ प्रतिबंधित गुटखा भी बरामद किया गया. जब्त सामानों में कुछ के एक्सपायर हुए 3 महीने तो किसी के एक से डेढ़ साल बित चुके थे. इसके बावजूद किराना स्टोर दुकान के संचालक मोहम्मद आसिफ ने इन सामानों को ग्राहकों को बेचने के लिए रखा था. प्रशासन ने दुकान से लिए गए खाद्य तेल के सैंपल लैब में भेजने की बात कही है. छापेमारी के बाद किराना दुकान को सील कर दिया गया है.
ये भी पढ़े-सिमडेगा में एक्सपायरी सामान विक्रेताओं के खिलाफ छापेमारी अभियान, प्रशासन का कसा शिकंजा
मामला ऐसे हुआ उजागर