सिमडेगा: मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2019-20 के तहत समाहरणालय सभाकक्ष में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान उपायुक्त सुशांत गौरव ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय केशलपुर, पाकरटांड़ को माध्यमिक ग्रामीण कैटेगरी में जिला स्तरीय मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र और दो लाख रुपये से पुरस्कृत किया.
मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार से सिमडेगा में सम्मानित हुए स्कूल, दिया गया मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र
मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2019-20 के तहत सिमडेगा के समाहरणालय सभाकक्ष में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान उपायुक्त ने राजकीय विद्यालय राजुटोली कोलेबिरा और उच्च विद्यालय केशलपुर को सम्मानित किया.
इसे भी पढ़ें-रामगढ़ के ब्रह्मपुत्र मेटालिक्स प्लांट में बड़ा हादसा, 15 मजदूर घायल
मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार
वहीं ग्रामीण स्तरीय प्रारंभिक विद्यालयों में मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2019-20 का जिला स्तरीय पुरस्कार राजकीय विद्यालय राजुटोली कोलेबिरा को उपायुक्त ने सम्मानित किया. विद्यालय के प्रधानाध्यपक संजय कुमार गुप्ता, थेयोहोर तोपनो (अध्यक्ष) मंदु गौड़े, खुशबू कुमारी (स्वच्छता मंत्री) बालचंद महतो सहायक शिक्षक उपस्थित रहे. पुरस्कार के रूप में विद्यालय को मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र और एक लाख पचास हजार रुपये प्रदान किए गए. इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी सिमडेगा कमलेश्वर सिंह, जिला स्तरीय पदाधिकारी सुभाष हेम्ब्रोम, मनोज कुमार, नीरज बड़ाइक और प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कोलेबिरा और अन्य उपस्थित रहे.