झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगा: अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में कर्मी गिरफ्तार, भेजा गया जेल - Sadar Hospital of the district

सिमडेगा के सदर अस्पताल में कार्यरत कर्मी राजीव कुमार को अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया हैं. बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला ने डीसी से शिकायत की थी, जिसके बाद कार्रवाई की गई हैं.

सिमडेगा
अस्पताल में कार्यरत कर्मी गिरफ्तार

By

Published : Mar 27, 2021, 6:02 PM IST

Updated : Mar 27, 2021, 7:23 PM IST

सिमडेगा: जिले के सदर अस्पताल में कार्यरत कर्मी राजीव कुमार अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया हैं. बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत महिला कर्मी ने डीसी से शिकायत की थी. इस शिकायत के आलोक में शनिवार को गिरफ्तार किया गया. सिमडेगा एसपी शम्स तब्रेज ने बताया कि सदर अस्पताल में कार्यरत कर्मी नौकरी दिलाने के नाम पर महिलाओं को झांसा देकर यौन शोषण करता था. इसके साथ ही अश्लील वीडियो भी बनाता था. शिकायत मिलने के बाद ही पुलिस की कार्रवाई शुरू हो गई थी और आज गिरफ्तार भी कर लिया हैं.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ेंःसिमडेगा में डायलिसिस की सुविधा शुरू, सैकड़ों मरीजों को मिलेगा लाभ

महिला कर्मचारी ने वीडियो बनाते देख ली थी. इसके बाद दोनों कर्मियों में विवाद भी हुआ था. लेकिन मामला नहीं सुलझा. इसके बाद महिला कर्मी ने उपायुक्त सुशांत गौरव से लिखित शिकायत की, जिसपर एक जांच टीम गठित की गई. जांच में मामला सही पाया गया, तो शुक्रवार की रात आरोपी राजीव कुमार को गिरफ्तार किया गया. लेकिन पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. हालांकि. शनिवार को कोलेबिरा से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं.

Last Updated : Mar 27, 2021, 7:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details