सिमडेगा:कोरोना संक्रमण के खतरा को देखते हुए पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है. इससे निर्धारित समय के लिए दुकानें खुलती हैं. इस स्थिति में कोरोना मरीजों के परिजनों को खानपान में काफी परेशानी हो रही है. परिजनों की परेशानी को देखते हुए आरएसएस कार्यकर्ता मरीजों की सेवा में जुटे हैं. वे मरीजों और उनके परिजनों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं.
सिमडेगाः कोरोना काल में मरीजों की मदद कर रहा आरएसएस, अस्पतालों में भोजन पहुंचा रहे - सिमडेगा कोरोना अपडेट
सिमडेगा के सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों को खानपान में काफी परेशानी हो रहा है. परिजनों को खानपान में दिक्कत नहीं हो, इसको लेकर जिला राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंःरेलवे स्टेशनों पर उड़ रहीं कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां, अधिकतर यात्रियों के हाथ पर नहीं लग रही मुहर
अस्पताल में भर्ती मरीजों को अस्पताल प्रबंधन की ओर से खाना मुहैया कराया जाता है, लेकिन मरीज की देखभाल में लगे परिजनों को भोजन नहीं मिल पाता है. ऐसे में जिला राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सेवा विभाग की ओर से सदर अस्पताल में प्रत्येक दिन भोजन पहुंचाया जा रहा है. संघ कार्यालय में भोजन के पैकेट तैयार किए जाते हैं और फिर परिजनों तक पंहुचाए जाते हैं. संघ कार्यकर्ता भोजन बनाने के साथ पैकेट तैयार करते हैं. उन्होंने कहा कि जब तक लाॅकडाउन रहेगा, तब तक भोजन मुहैया कराया जाएगा.