सिमडेगा:इस बार रामनवमी को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. आदिवासी बहुल सिमडेगा जिले में कोरोना काल के 2 वर्षों के बाद इस बार रामनवमी पर पूर्व के वर्षों की भांति अखाड़ा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. इसको लेकर तैयारियां तेज हैं. इधर, सिमडेगा में रामनवमी के 2 दिन पूर्व शुक्रवार रात प्रभु श्रीराम की आरती और हनुमान के जयकारे के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इस साल अयोध्या के राम मंदिर की झांकी शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र रहेगी.
सिमडेगा में रामनवमी उत्सवः पहले दिन दिखाए शस्त्र संग करतब, शोभायात्रा में अयोध्या का श्रीराम मंदिर रहेगा आकर्षण का केंद्र - simdega news
श्रीरामनवमी से दो दिन पहले सिमडेगा में उत्सव की शुरुआत हो गई. इसको लेकर शुक्रवार को कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं. 10 अप्रैल को रामनवमी पर निकलने वाली शोभायात्रा में अयोध्या का श्रीराम मंदिर आकर्षण का केंद्र रहेगा.
ये भी पढ़ें-रामनवमी जुलूस को लेकर ट्रैफिक रूट जारी, शहर में इन वाहनों की होगी नो एंट्री
इसके पश्चात विभिन्न अखाड़ों के लोगों ने अस्त्र-शस्त्र के माध्यम से अपने करतब दिखाए. वादन प्रतियोगिता भी हुई. इस दौरान विभिन्न अखाड़ों के प्रतिभागियों ने डंका बजा कर माहौल भक्तिमय कर दिया. यह पूरा कार्यक्रम आधी रात तक चला. इसके अलावा शनिवार रात झांकी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. हालांकि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान डीजे प्रतिबंधित है. ऐसे में पारंपरिक रूप से बाजे-गाजे के साथ शोभायात्रा निकाले जाने की संभावना है.