झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगा में दवा दुकानों पर छापेमारी, कई सरकारी डॉक्टरों का प्रिस्क्रिप्शन पैड बरामद - executive magistrate

सिमडेगा में कई दवा दुकानों पर अनुमंडल पदाधिकारी और कार्यपालक दंडाधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी की गई है. प्रशासन की कार्रवाई में सरकारी डॉक्टरों के प्रिस्क्रिप्शन पैड बरामद किए गए है. सरकारी डॉक्टरों के द्वारा निजी प्रैक्टिस की शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की गई.

Raid on drug shops in Simdega
सिमडेगा में दवा दुकानों पर छापेमारी

By

Published : Jan 28, 2022, 11:06 PM IST

सिमडेगा: जिले में अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार और कार्यपालक दंडाधिकारी के नेतृत्व में कई दवा दुकानों पर छापेमारी की है. कार्रवाई के दौरान दवाई दुकानों से भारी मात्रा में सरकारी डॉक्टरों के प्रिस्क्रिप्शन पैड बरामद किए गए हैं.

ये भी पढे़ं- पैरा एथलीट अजय कुमार पासवान को मददः धनबाद जिला प्रशासन की पहल पर खेल विभाग रांची को भेजा गया पत्र

निजी प्रैक्टिस में लगे हैं सरकारी डॉक्टर

अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने बताया कि लगातार सदर अस्पताल में कार्यरत डॉक्टरों के निजी क्लीनिक अथवा दवा दुकानों में प्रैक्टिस की सूचना जिला प्रशासन को मिल रही थी. जिसके बाद शहर के आदर्श मेडिकल हॉल, गायत्री मेडिकल, रितेश मेडिकल और गोयल मेडिकल में छापेमारी की गई. इस दौरान कुछ दवा दुकानों से सरकारी डॉक्टरों की प्रिस्क्रिप्शन पैड भी मिला है जिसे जब्त कर लिया गया है.

सदर अस्पताल में है लचर व्यवस्था

सिमडेगा सदर अस्पताल की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था से हर कोई वाकिफ है. जिसका मुख्य कारण है कि सदर अस्पताल में कार्यरत अधिकांश डॉक्टर अस्पताल से ज्यादा दवा दुकानों और निजी क्लीनिक में प्रैक्टिस करना पसंद करते हैं. एसडीम ने बताया कि छापेमारी की पूरी रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details