झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बाल मजदूरी के खिलाफ विभिन्न होटलों और ईंट भट्ठों में हुई छापेमारी, संचालकों में हड़कंप - होटलों में छापेमारी

सिमडेगा में उपायुक्त के निर्देशानुसार बालश्रम रोकने के लिए धावा दल की ओर से जिले के विभिन्न होटलों, ढाबों और ईंट भट्ठों पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान श्रम अधीक्षक, बाल कल्याण समिति आध्यक्ष और चाइल्ड लाइन कोलेबिरा की टीम मौजूद रही.

Raids in various hotels and brick kilns against child labor in simdega
बालश्रम के खिलाफ विभिन्न होटलों और ईंट भठ्ठों में हुई छापेमारी

By

Published : Jan 29, 2021, 8:47 PM IST

सिमडेगा: उपायुक्त सुशांत गौरव के निर्देशानुसार बालश्रम रोकने के लिए शुक्रवार को धावा दल की ओर से जिले के विभिन्न होटलों, ढाबों और ईंट भट्ठों पर छापेमारी की गई. हालांकि, कहीं से बाल श्रमिक नहीं मिले. इस दौरान सिमडेगा क्लब काॅप्लेक्स के सामने कई होटलों और ईंट भट्ठों पर धावा बोल छापेमारी की गई.

इसे भी पढ़ें-लातेहार को प्रकृति का अनुपम वरदान है सुग्गा बांध, छिपी है अनोखी कहानी

इस दौरान सिमडेगा शहरी क्षेत्र के भी कई होटलों में छापेमारी की गई. कहीं भी बाल श्रमिक नहीं मिले हैं. वहीं सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष किरण चौधरी ने बताया कि छापेमारी में कहीं भी बाल श्रमिक नहीं मिले हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है सिमडेगा बालश्रम से मुक्त हो गया है. इस मौके पर श्रम अधीक्षक पुनीत मिंज, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष किरण चौधरी, चाइल्ड लाइन कोलेबिरा के टीम लीडर और मेंबर की टीम मौजूद रही.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details