झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगा: दुर्गा पूजा को लेकर छापेमारी अभियान, दुकानों में की गई जांच

सिमडेगा में दुर्गा पूजा को लेकर छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान कई दुकानों की जांच की गई. दुकानदार को साफ-सफाई और नियमों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया

raid campaign conducted on durga puja in simdega
छापेमारी अभियान

By

Published : Oct 23, 2020, 2:10 PM IST

सिमडेगा: दुर्गा पूजा को लेकर दुकान, होटलों और सड़क किनारे लगाये गए ठेले और खाने के दुकानों का औचक छापेमारी किया गया. छापेमारी के दौरान कोविड-19 नियमों का अनुपालन, खाद्य पदार्थ, पान-गुटखा की जांच की गई. जांच दल में जिला कुष्ट निवारण पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी डॉ. बुका उरांव, खाद्य सुरक्षा निरीक्षक मंजर हुसैन और पुलिस पदाधिकारी ने बस स्टैंड, झूलन सिंह चैक और प्रिंसचौक के होटलों, दुकानों, गुमटी और फूड स्टाॅल की जांच की गई.

देखें पूरी खबर

बस स्टैंड के पास सावजी दुकान में सामाजिक दुरी का अनुपालन नहीं पाए जाने पर 500 रुपये का अर्थदंड चालान के माध्यम से वसूला गया. वहीं, ग्राहकों को कोविड-19 के महामारी को देखते हुए स्वंय से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का अनिवार्य रूप से अनुपालन सुनिश्चित करने की बात कही.

ये भी पढ़े-महागठबंधन की सरकार गिराने पर विधायक बंधु का पलटवार, कहा- मुंगेरी लाल के हसीन सपने

वहीं, दुकानदार को साफ-सफाई और नियमों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के प्रति आम-जनों को जागरूक भी किया गया. स्वीट पैलेस और भगवती कैफेटेरिया के कर्मियों का कोविड-19 जांच के लिए सैंपल लिया गया. इसके साथ ही सतर्क रहने होकर कार्य करने को कहा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details