सिमडेगा: कोलेबिरा प्रखंड में कार्यरत लीड्स संस्था ने पोस्टर चिपकाओ अभियान के तहत प्रखंड सह अंचल कार्यल, समुदायिक स्वास्थ केंद्र, पोस्ट ऑफिस के अलावा सार्वजनिक स्थानों दुकान, होटल आदि जगहों पर कोरोना माहामारी को लेकर लोगों को जागरूक करने और बचाव से संबधित पोस्टर चिपकाया.
और पढ़ें - रांचीः अग्निशमन मुख्यालय में लगी आग, कॉन्फ्रेंस रूम को नुकसान, शॉर्ट सर्किट से लगी आग
पोस्टर चिपकाओ अभियान
निजी कार्यों से घर से बहार निकलने वाले लोगो के बीच हैंड पम्पलेट भी बांटे गए. लीड्स संस्था के कार्यक्रम समन्यवक उपेन्द्र कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी पर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पोस्टर चिपकाओ अभियान में पंचायत स्तरीय जन प्रतिनिधियों का सहयोग भी लिया जाएगा और प्रखंड के सभी 11 पंचायतों तक यह पोस्टर और पम्पलेट पहुंचाया जाएगा. इस दौरान लीड्स संस्था के कार्यकत आकाश कुमार सिंह, अविनास नायक और विकास नायक भी साथ में मौजूद थे.