सिमडेगा:पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल पुलिस ने दो लड़कियों को दिल्ली ले जा रहे दो मानव तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, इनका एक साथी अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.
सिमडेगाः पुलिस ने दो मानव तस्कर को किया गिरफ्तार, भेजा जेल - सिमडेगा में मानव तस्करी के मामले
सिमडेगा पुलिस ने मानव तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दोनों आरोपी दो लड़कियों को दिल्ली ले जाने की फिराक में थे.
इसे भी पढ़ें-अजब गजब: दुनिया में बने कई रिकॉर्ड, कलाई घुमा BIT का छात्र गिनीज बुक में दर्ज कराना चाहता है नाम
मानव तस्कर गिरफ्तार
पुलिस कप्तान डॉ. शम्स तबरेज ने बताया कि ठेठईटागंर थाना क्षेत्र के घोडीटोली गांव की दो लड़कियों को दो मानव तस्कर सोनिया क्षेत्री(बिहार) और आकाश नायक (रांची) तस्करी के लिए दिल्ली ले जा रहे थे. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस कप्तान ने डीएसपी मुख्यालय सहदेव साव के नेतृत्व में एक टीम गठित की. इस टीम में इंस्पेक्टर दयानंद कुमार, देवेंद्र कुमार, ललिता कुमारी, योगेंद्र शर्मा और मंगल मुंडा शामिल थे. पुलिस ने छापेमारी कर दोनों लड़कियों को बरामद कर लिया. वहीं पुलिस ने दोनों तस्कर आकाश और सोनिया को गिरफ्तार कर लिया. इनका एक सहयोगी अक्षत फरार है. पुलिस कप्तान ने कहा कि कोई भी आरोपी पुलिस से बच नहीं सकता है. इसके साथ ही कहा कि लोग मामले की सूचना दें. उसपर त्वरित कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जागरूकता अभियान चला कर मानव तस्करी पर अंकुश लगाया जाएगा.