झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पावर ग्रिड निर्माण स्थल पर पीएलएफआई का उत्पातः जेसीबी और ट्रैक्टर में लगाई आग, पोस्टर लगाकर दी चेतावनी - PLFI commotion at power grid construction site

सिमडेगा में पावर ग्रिड निर्माण स्थल पर पीएलएफआई का उत्पात देखने को मिला है. कोलेबिरा थाना क्षेत्र इलाके में पीएलएफआई नक्सलियों ने दो जेसीबी और ट्रैक्टर में आग लगा दी (plfi naxalites set fire jcb and tractor in simdega). इस घटना से वहां के लोगों में डर का माहौल है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Terror of PLFI Militants in Simdega
Terror of PLFI Militants in Simdega

By

Published : Nov 17, 2022, 10:00 AM IST

Updated : Nov 17, 2022, 10:05 AM IST

सिमडेगा: पीएलएफआई नक्सलियों के आतंक से कोलेबिरा क्षेत्र एक बार फिर थर्रा उठा है. कोलेबिरा थाना क्षेत्र के हरिजन कॉलोनी के समीप पावर ग्रिड निर्माण कार्य में लगे दो वाहन जेसीबी और ट्रैक्टर को पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) उग्रवादियों ने बीती रात आग के हवाले कर दिया (plfi naxalites set fire jcb and tractor in simdega).

यह भी पढ़ें:लोहरदगा में युवक की हत्या मामला, पीएलएफआई उग्रवादियों से जुड़े हैं तार

उग्रवादियों ने फूंका ट्रैक्टर और जेसीबीःघटना बुधवार रात करीब 12 बजे की है. जब देर रात उग्रवादियों ने गार्ड से एजेंसी का नंबर मांगा और निर्माण कार्य में लगे कर्मियों से निर्माण कार्य के संबंध में जानकारी ली. वहीं पेट्रोल साथ लेकर आए उग्रवादियों ने ट्रैक्टर और जेसीबी को आग के हवाले कर दिया. इधर सूचना के बाद गुरुवार सुबह कोलेबिरा पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है. इधर पुलिस ने लेवी वसूली को लेकर घटना को अंजाम दिए जाने की आशंका जताई है. हालांकि मामले की जांच जारी है.

देखें वीडियो


घटना की सूचना मिलते ही गुरुवार सुबह कोलेबिरा एसआई सुमन पांडे पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली. ये जेसीबी ग्रिड निर्माण कार्य करने वाले ब्रज पावर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की है. वहीं ट्रैक्टर कोलेबिरा नवाटोली निवासी प्रदीप कुमार साहू की बताई जा रही है.

उग्रवादियों ने पर्चा लगाकर दी चेतावनी: ग्रिड निर्माण कार्य में कार्यरत रात्रि गार्ड सुनील कुमार यादव और रामलाल लोहरा ने बताया कि रात लगभग 11:30 बजे दो की संख्या में आये उग्रवादियों ने पूछताछ करते हुए साथ में लाए पेट्रोल डालकर ट्रैक्टर और जेसीबी में आग लगा दी. जिसके बाद नक्सलियों ने एक कमरे की दीवार के पास एक पर्ची चिपका दिया. जिसमें बिना सूचना काम शुरू किए जाने को लेकर चेतावनी लिखी हुई है. गार्ड ने बताया कि उग्रवादियों ने घटना को अंजाम दिए जाने के बाद दो हवाई फायरिंग भी की थी.

पीएलएफआई का पोस्टर


मामले की जांच में जुटी पुलिसःइस मामले को लेकर कोलेबिरा थाना प्रभारी रामेश्वर भगत ने कहा कि घटना की सूचना प्राप्त हुई है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वहीं घटनास्थल से बरामद पर्चा जब्त कर लिया गया है. इधर घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. एक लंबे अरसे के बाद पीएलएफआई नक्सलियों ने ऐसी घटना को अंजाम दिया है.

Last Updated : Nov 17, 2022, 10:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details