झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगा: पीएलएफआई के उग्रवादी की गोली मारकर हत्या, कई थानों में दर्ज हैं मामले

सिमडेगा के बानो थाना क्षेत्र के जमतई में शनिवार देर रात पीएलएफआई के उग्रवादी मदन मांझी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात के वक्त वह किसी दोस्त के साथ बैठकर शराब पी रहा था.

PLFI militant shot dead in simdega
पीएलएफआई के उग्रवादी की गोली मारकर हत्या

By

Published : Nov 16, 2020, 1:17 AM IST

सिमडेगा: बानो थाना क्षेत्र के जमतई में शनिवार देर रात पीएलएफआई के उग्रवादी मदन मांझी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मदन मांझी बानो थाना का वांछित उग्रवादी था.

ये भी पढ़ें-गोड्डा में हुए दोहरे हत्याकांड में शामिल शार्प शूटर गिरफ्तार, दो की अब भी तलाश जारी

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 26 वर्षीय मदन अपने किसी दोस्त के साथ बैठकर शराब पी रहा था. वह पीएलएफआई का सदस्य था. इसी दौरान अज्ञात अपराधियों की ओर से उस पर फायरिंग की गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन फानन में उसे लोगों ने इलाज के लिए राउरकेला अस्पताल पहुंचाया, यहां उसकी मौत हो गई. पुलिस कप्तान डाॅ. शम्स तबरेज ने बताया कि उग्रवादी मदन मांझी का पुराना आपराधिक इतिहास है, उसके खिलाफ 1994 से 2019 तक गिरदा और बानो थाना में हत्या, लूट, उग्रवाद के छह मामले दर्ज हैं. आरोपी बानो थाने का दागी उग्रवादी बताया जा रहा है. पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी. एसपी ने कहा कि शनिवार रात फायरिंग के बाद से पुलिस गिरदा और आसपास के क्षेत्रों में छापामारी कर रही है. जल्द ही हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details