झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिर्फ 1 यात्री लेकर सिमडेगा बस स्टैंड से निकली बस, जानिए ऐसा क्यों हुआ

झारखंड में 30 जून को अनलॉक की घोषणा के बाद भी बस स्टैंडों पर यात्रियों की भीड़ नदारद है. सिमडेगा के बस स्टैंड से भी बसों का परिचालन शुरू कर दिया गया है, लेकिन यात्री अभी नहीं पहुंच रहे हैं. हालत ये है कि कई बसों को एक दो यात्रियों को लेकर अपने गंतव्य की ओर रवाना होना पड़ रहा है.

simdega bus stand
सिमडेगा बस स्टैंड

By

Published : Jul 1, 2021, 1:26 PM IST

Updated : Jul 1, 2021, 1:46 PM IST

सिमडेगा: बुधवार की रात अनलॉक की घोषणा के बाद झारखंड में बसों का परिचालन शुरू हो गया है. यात्री, बस एजेंट और कंडक्टर से भरा रहने वाला सिमडेगा बस स्टैंड भी अपनी पुरानी स्थिति की ओर धीरे-धीरे लौट रहा है. हालांकि गुरुवार को कुछ बसों का परिचालन शुरू तो किया गया लेकिन यात्रियों की संख्या न के बराबर दिखी.

सिमडेगा बस स्टैंड पर सन्नाटा, देखिए पूरी खबर

ये भी पढ़ें- झारखंड को मिला Covaxine का 58590 डोज, जानिए किन-किन जिलों में भेजी गई वैक्सीन

एक यात्री को लेकर रवाना हुई बस

अनलॉक के पहले दिन सिमडेगा में बसों का परिचालन शुरू किया गया लेकिन बसों में यात्री नहीं दिखे. बस स्टैंड पर भी इक्का दुक्का यात्री ही नजर आए. गुरुवार सुबह जब पहली नॉन स्टॉप बस सिमडेगा से रांची के लिए निकली तो उसमें मात्र एक सवारी को लेकर रवाना हुई. अगली बस में भी कमोबेश यही नजारा रहा. उसमें भी मात्र दो सवारी नजर आए.

सिमडेगा बस स्टैंड में खड़ी बस

एक-दो दिनों में भीड़ बढ़ने की उम्मीद

अनलॉक की सरकारी घोषणा के बाद सुनसान पड़ा सिमडेगा बस स्टैंड धीरे-धीरे अपनी पुरानी स्थिति में लौट रही है. बस मालिक परिचालन के लिए बसों को तैयार कर रहे हैं. एक दो दिनों में स्टैंड पर यात्रियों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है.

सिमडेगा बस स्टैंड

अनलॉक से बस मालिकों में खुशी

बसों का परिचालन शुरू होने से इस व्यवसाय से जुड़े लोगों में खुशी का माहौल है. उनका कहना है कि लॉकडाउन के कारण उनके समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई थी, लेकिन अब पुनः गाड़ी के सड़क पर लौटने से सब कुछ जल्द ही सामान्य हो जाएगा. इस संबंध में बस एजेंट नरेश शर्मा बताते हैं कि पहला दिन है इसलिए बस और यात्री एक-दो ही नजर आ रहे हैं. 8 से 10 दिनों में स्थिति सामान्य हो जाएगी और लोग बसों में यात्रा करना शुरू कर देंगे.

Last Updated : Jul 1, 2021, 1:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details