सिमडेगा: जिले में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये जाने की खबर की उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने पुष्टि की है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव मैरीज सिमडेगा के ग्रामीण क्षेत्र का बताया जा रहा है. इधर, कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद सिमडेगा में प्रशासन काफी रेस हो गया है. इसे लेकर कई एहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं.
उपायुक्त ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीज को स्वास्थ्य विभाग मदद से जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 बीरू शांति भवन हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना पॉजिटिव मरीज कुछ दिन पूर्व लोहरदगा से 40 दिनों के जमात में भाग लेकर लौटा था. वहीं मरीज के परिजनों को भी आईसोलेशन में सिफ्ट किया गया है.