सिमडेगा: विधानसभा पुस्तकालय समिति की सभापति सह निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता सिमडेगा पहुंची. उन्होंने जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर राज्य सरकार की वित्त संपोषित योजनाओं की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने जिले के अधिकारियों के साथ सिमडेगा परिसदन में बैठक कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की. बैठक में जिले में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई.
Simdega News: विधानसभा पुस्तकालय समिति की सभापति ने जिला पुस्तकालय का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कई निर्देश - निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता
विधानसभा पुस्तकालय समिति की सभापति सह निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने सिमडेगा पहुंचकर विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए.
सभापति ने समीक्षा के क्रम में पहले अधिकारियों से जिले के सभी पुस्तकालय की स्थिति की जानकारी ली. जिला पुस्तकालय सहित जिले के सभी विद्यालयों में पुस्तकालयों की समीक्षा की. उन्होंने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं संबंधित विभाग द्वारा संचालित सभी प्रकार के पुस्तकालय के बारे में जानकारी ली. सभापति ने अधिकारियों से आपदा प्रबंधन के बारे बात की.
अपर समाहर्ता अमरेंद्र कुमार सिन्हा से उन्होंने जिले में होने वाले सर्पदंश की घटना और पीड़ित को सरकार द्वारा मिलने वाले लाभ की स्थिति से अवगत हुई. जिला आपूर्ति पदाधिकारी से जिले में चलने वाली विभिन्न योजना ग्रीन कार्ड, आयुष्मान कार्ड और राशन कार्ड से परिचित हुई. गृह कार्य और आपदा प्रबंधन विभाग से उन्होंने मंडल कारा में पुस्तकालय, इलेक्ट्रिक, सीसीटीवी, महिला कैदियों के प्रशिक्षण, भोजन की व्यवस्था साफ-सफाई और चिकित्सा के व्यवस्था के बारे में जानकारी ली. इसके बाद सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार की स्थिति से अवगत हुई. जिसके बारे में डीपीआरओ द्वारा प्रचार प्रसार के बारे में बताया गया.
इन योजनाओं की ली जानकारी: कौशल विभाग द्वारा संचालित होने वाले विभिन्न योजना, पथ निर्माण विभाग से जिले में निर्माण होने वाले विभिन्न सड़कों और योजना, ग्रामीण विकास विभाग से मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास एवं अम्बेडकर आवास योजना, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग से विद्यालयों की स्थिति, विद्यालय में दी जाने वाली सुविधाएं, मध्याह्न भोजन के बारे में जानकारी ली एवं कई निर्देश दिए.