झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगा: नेहरु युवा केंद्र ने किया खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन, सैंकड़ों खिलाड़ी हुए शामिल

नेहरु युवा केंद्र के माध्यम से सिमडेगा के अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में दो दिवसीय जिला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिले के विभिन्न प्रखंडों के बीच फुटबॉल, वॉलीबॉल, हॉकी, 200 मीटर और 400 मीटर मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ.

Nehru Yuva Kendra organized sports competition in simdega
खिलाड़ी

By

Published : Dec 15, 2019, 9:44 AM IST

सिमडेगा:नेहरु युवा केंद्र के माध्यम से जिले के अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में दो दिवसीय जिला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन जिले के हॉकी संघ के महासचिव मनोज कौनबेगी और सिमडेगा जिला युवा समन्वयक रोशन कुमार ने किया. इस अवसर पर जिले के विभिन्न प्रखंडों के बीच फुटबॉल, वॉलीबॉल, हॉकी, 200 मीटर और 400 मीटर मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें: स्मृति ईरानी ने बीजेपी प्रत्याशी अपर्णा सेन गुप्ता के पक्ष में की जनसभा, कहा- तीर धनुष क्या विकास करेंगे?


खेल को दें महत्व
इस अवसर पर मनोज कौनबेगी ने कहा कि नेहरु युवा केंद्र बहुत ही बेहतरीन पहल कर रहा है. 2012 में नेहरू युवा केंद्र ने जब खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया था तो उसमें खेल रही एक खिलाड़ी आज नेशनल लेवल पर खेल रही हैं और यह हमारे सौभाग्य की बात है कि उस खिलाड़ी ने नेहरू युवा केंद्र ही नहीं सभी का नाम रौशन किया है, जबकि उसने उस समय पहली बार ही जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में भाग लिया था. जिला युवा समन्वयक ने कहा कि खेल को जीवन में महत्व देना चाहिए. इससे हमारे स्वास्थ्य और जीवन पर अनुकूल प्रभाव पड़ता है

ABOUT THE AUTHOR

...view details