सिमडेगा: 11वीं राष्ट्रीय सब जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप 10 मार्च से एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में खेली जाएगी. चैंपियनशिप का उद्घाटन सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. इस दौरान कई वीवीआईपी का आगमन सिमडेगा में होगा. इसे लेकर आज एसपी डॉ शम्स तबरेज ने स्टेडियम में सुरक्षा के मद्देनजर मुआयना किया. एसपी ने अपने वरीय पुलिस अधिकारी के साथ एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम पहुंचे, जहां उन्होंने बारीकी से सुरक्षा के हर एक पहलू का निरीक्षण कर निर्देशित किया.
राष्ट्रीय सब जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप 10 मार्च से सिमडेगा में, 400 खिलाड़ियों का होगा आगमन
सिमडेगा में 11वीं राष्ट्रीय सब जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप 10 मार्च से प्रारंभ होगी. सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इसका उदघाटन करेंगे. करीब 400 की संख्या में हॉकी खिलाड़ियों का सिमडेगा में आगमन होगा. इसे लेकर आज सुबह एसपी अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ निरीक्षण करने पहुंचे. सुरक्षा के सभी पहलुओं का मुआयना कर उन्होंने आवश्यक निर्देश दिए.
एसपी ने किया निरीक्षण
ये भी पढ़ें-रांची में नाबालिग पर फायरिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार, दो अब भी गिरफ्त से बाहर
इस आयोजन में वीवीआईपी के साथ अलग-अलग राज्यों के करीब 400 खिलाड़ियों का भी आगमन शुरू हो चुका है. इसे लेकर एसपी शम्स तबरेज ने कहा कि सुरक्षा को लेकर हर एक स्तर पर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. पूरे आयोजन को सफल बनाने में जिला प्रशासन सहित पुलिस पदाधिकारी प्रतिबद्ध हैं.