सिमडेगाः झारखंड के सिमडेगा जिले के सदर अस्पताल में साल का पहला दिन खुशियां लेकर आया. करीब चार साल से बिछड़े बेटे को ईटीवी भारत की पहल पर मां का आंचल दोबारा मिल गया. बिहार के नवादा जिले के छिंदवाड़ा गांव के रहने वाले परिजनों ने बताया कि चार साल पहले इलाज के दौरान उनका बेटा उपेंद्र चौहान घर से लापता हो गया था. अब अपने खोए बेटे को पाकर माता-पिता के खुशी के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे. बेटे को वापस पाने की खुशी तब और बढ़ गई, जब विक्षिप्त उपेंद्र ने अपने परिवार को पहचान लिया.
ईटीवी भारत की मदद से मिला बेटा
उपेंद्र चौहान की मां दशोदा देवी ने ईटीवी भारत को बताया कि उनके बेटे को मानसिक रोग है, जिसका इलाज किया जाना है. उपेंद्र के लापता होने के बाद उन्होंने उसे तलाशने की बहुत कोशिश की लेकिन कुछ पता नहीं चला. उपेंद्र के पिता गरीबन चौहान ने कहा कि उपेंद्र अपनी बीमारी की वजह से कुछ साफ नहीं बता पाता था इसलिए उसे ढूंढ पाना मुश्किल था. चार साल इंतजार के बाद उनकी उम्मीदें क्षीण होने लगी थी लेकिन ईटीवी की खबर से उनका बेटा उन्हें वापस मिल गया. गरीबन ईटीवी भारत और सिमडेगा की धरती को इसके लिए बार बार धन्यवाद देते रहे. उन्होंने ये भी कहा कि सिमडेगा की इस पावन भूमि ने उन्हें उनका बेटा लौटाया है, इसे वे पूरी जीवन भूल नहीं पाएंगे.