झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बहुचर्चित मनोज नागेशिया हत्याकांड में आरोपित बाल कैदी फरार, हाथ धोने के बहाने हो गया रफूचक्कर

सिमडेगा में बाल सुधार गृह से रविवार को एक बाल कैदी जवानों को चकमा देकर फरार हो गया. बहुचर्चित भाजपा नेता मनोज नागेशिया की हत्या के आरोप में वह जेल में बंद था.

बाल सुधार गृह से बाल कैदी फरार.

By

Published : Jun 16, 2019, 11:41 PM IST

Updated : Jun 17, 2019, 11:53 AM IST

सिमडेगा: झारखंड के सिमडेगा बाल सुधार गृह से भाजपा नेता मनोज नागेशिया हत्याकांड में शामिल बाल अपराधी फरार हो गया. मालूम हो कि 2 वर्ष पूर्व लचरागढ़ में इंद मेला के दौरान रात्रि में भाजपा नेता मनोज नगरिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

बाल सुधार गृह से बाल कैदी फरार.

घटना के संबंध में बाल सुधार गृह की अधीक्षक सपना संयासी ने बताया कि करीब 2 बजे खाना खाने के उपरांत बाल कैदी हाथ धोने गया, लेकिन कुछ देर बीतने के बावजूद वापस लौटकर नहीं आया. छानबीन करने पर भी उसका पता नहीं चल सका. इधर, सपना संयासी ने घटना के पीछे कम ऊंचाई वाली दीवार को वजह बताया है. हालांकि इस घटना की जिम्मेदारी लेने से सभी बचते नजर आए. पुलिस बाल कैदी की तलाश में छापेमारी अभियान चला रही है. बाल कैदी की उम्र 17 वर्ष बताई जा रही है.

वहीं, भाजपा नेता मनोज नागेशिया हत्याकांड के आरोपी का इस तरह फरार होना बाल सुधार गृह की सुरक्षा पर कई सवाल खड़े करता हैं. बता दें कि 6 अप्रैल 2019 को जुवेनाइल कोर्ट द्वारा आरोपी को बाल सुधार गृह भेजा गया था. करीब दो माह बीतने के बाद यह आरोपी सभी को चकमा देकर भागने में सफल रहा. घटना की जानकारी मिलने पर एसडीपीओ राजकिशोर सिंह ने बाल सुधार गृह का निरीक्षण किया.

Last Updated : Jun 17, 2019, 11:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details