लातेहार: जिले के एक गांव में डायन बिसाही का आरोप लगाकर गांव के ही कुछ लोगों ने एक शख्स की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. कुछ ग्रामीणों को शक था कि गांव का रहनेवाला शख्स तंत्र-मंत्र से उनके परिजनों को परेशान कर रहा है. इस मामले को लेकर कई बार पूर्व में भी विवाद हुआ था. इस कारण गांव में कई बार पंचायत भी बैठी थी.
गांव के ही लोगों पर हत्या का आरोप
मृतक की बेटी ने बताया कि उनके पिता को गांव के ही कुछ लोग घर से बुलाकर ले गए और गांव के चौपाल में ले जाकर जमकर पिटाई कर दी. इससे उनके पिता की मौत हो गई. इधर मामले की सूचना मिलते ही पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया.