सिमडेगा:भीषण गर्मी के बीच हल्की बारिश ने एक बार फिर से सिमडेगा में सर्पदंश के खतरे को बढ़ा दिया है. वहीं जिले में एक व्यक्ति की मौत सर्पदंश (man died due to snake bite) से हो गई. मृतक का नाम दिलीप केरकेट्टा है. वह कोलेबिरा बरवाडीह का निवासी था. जानकारी के अनुसार दिलीप रात के खाने के बाद जमीन पर सोया था. रविवार की अहले सुबह तीन बजे उसे जहरीले सांप ने डंस लिया. उसके चिल्लाने की आवाज सुन परिजन जागे और उसे आनन फानन में कोलेबिरा सीएचसी ले गए.
इसे भी पढ़ें:रिम्स में दो दिन में आए सर्प दंश के 100 से अधिक मरीज, बारिश के बाद से बढ़ीं घटनाएं
दिलीप की स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे सिमडेगा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन सदर अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में दिलीप ने दम तोड़ दिया. सदर अस्पताल पंहुचते ही डाॅक्टर ने दिलीप को मृत घोषित कर दिया. इधर दिलीप के परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराने पर अड़े हुए थे. हालांकि लोगों के काफी समझाने के बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए मान गए.
एंटी स्नैक वैक्सीन उपलब्ध करने की आवश्यकता: जिले में पिछले एक सप्ताह से हो रही हल्की बारिश के कारण विषैले सांप और अन्य जहरीले कीड़े बाहर निकल रहे हैं. सिमडेगा में सबसे ज्यादा करैंत सांप पाया जाता है, जो कि काफी विषैला होता है. लोगों को कहना है कि ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों में हर समय एंटी स्नैक वैक्सीन उपलब्ध कराने की आवश्यकता है. जिससे ग्रामीण सर्पदंश की चपेट में आ जाएं, तो नजदीक के अस्पातल में वैक्सीन की उपलब्धता मौजूद रहे और जिससे मरीजों के जान बच सके.