सिमडेगाःजिला के जलडेगा थाना क्षेत्र के लमडेगा में जहरीली शराब पीने से एक 35 वर्षीय व्यक्ति लक्ष्मण सिंह की मौत हो गई. मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
सिमडेगाः जहरीली शराब के सेवन से व्यक्ति की मौत, गंभीर अवस्था में ले जाया गया था अस्पताल - सिमडेगा पुलिस
सिमडेगा में जहरीली शराब के सेवन से एक 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें-अधर में रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण, अधूरी है जनता की मांग और उनके सपने
35 वर्षीय व्यक्ति की मौत
सोमवार रात जिले के जलडेगा थाना क्षेत्र के लमडेगा निवासी लक्ष्मण सिंह सोमवार को अपनी पत्नी के साथ मजदूरी करने गया हुआ था, जिसके बाद वह रात में खाना खाकर शराब का सेवन करने लगा. मंगलवार सुबह अचानक उसकी हालत बिगड़ने पर स्थानीय लोगों की मदद से उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे सिमडेगा रेफर कर दिया गया. सिमडेगा सदर अस्पताल में इलाज के दौरान लक्ष्मण की मौत हो गई. मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर पंचनामा लिखा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.