झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगाः जहरीली शराब के सेवन से व्यक्ति की मौत, गंभीर अवस्था में ले जाया गया था अस्पताल - सिमडेगा पुलिस

सिमडेगा में जहरीली शराब के सेवन से एक 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

man died due to consumption of poisonous alcohol
जहरीली शराब के सेवन से व्यक्ति की मौत

By

Published : Oct 27, 2020, 5:12 PM IST

सिमडेगाःजिला के जलडेगा थाना क्षेत्र के लमडेगा में जहरीली शराब पीने से एक 35 वर्षीय व्यक्ति लक्ष्मण सिंह की मौत हो गई. मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

इसे भी पढ़ें-अधर में रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण, अधूरी है जनता की मांग और उनके सपने

35 वर्षीय व्यक्ति की मौत
सोमवार रात जिले के जलडेगा थाना क्षेत्र के लमडेगा निवासी लक्ष्मण सिंह सोमवार को अपनी पत्नी के साथ मजदूरी करने गया हुआ था, जिसके बाद वह रात में खाना खाकर शराब का सेवन करने लगा. मंगलवार सुबह अचानक उसकी हालत बिगड़ने पर स्थानीय लोगों की मदद से उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे सिमडेगा रेफर कर दिया गया. सिमडेगा सदर अस्पताल में इलाज के दौरान लक्ष्मण की मौत हो गई. मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर पंचनामा लिखा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details