झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगाः लाह प्रसंस्करण केंद्र का डीएफओ ने किया उद्घाटन, ग्रामीणों को मिलेगा रोजगार - सिमडेगा वन विभाग

सिमडेगा में लाह प्रसंस्करण केंद्र का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर डीएफओ पी. अग्रवाल ने कहा कि इस मशीन के लगने से ग्रामीणों को रोजगार मिलेगा, जो कि उनकी आर्थिक उन्नति में सहायक होगी.

लाह प्रसंस्करण केंद्र का उद्घाटन

By

Published : Oct 13, 2019, 2:31 PM IST

सिमडेगा: कुरडेग वन विभाग परिसर में लाह प्रसंस्करण केंद्र का विधिवत पूजन के कर शुभारंभ किया गया. नवनिर्मित केंद्र का उद्घाटन पी. अग्रवाल (डीएफओ टेरीटोरियल) और रवींद्र कुमार( रेंजर कुरडेग) ने फीता काट कर किया.

देखें पूरी खबर

डीएफओ पी. अग्रवाल ने कहा कि सिमडेगा जिला की आर्थिक उन्नति वनोत्पाद पर निर्भर है, स्थानीय लोगों और व्यपारियों को लाह की सफाई के लिए दूसरे जिले में जाने की आवश्यकता नहीं पड़े इसलिए मशीन स्थापित की गयी है.

इसे भी पढ़ें:-ट्रैफिकिंग की शिकार से बची बच्ची का स्कूल में हुआ नामांकन, मन लगाकर पढ़ाई करने की कही बात

डीएफओ ने कहा कि इस मशीन के लगने से ग्रामीणों को रोजगार मिलेगा, जो कि उनकी आर्थिक उन्नति में सहायक होगी. इस कार्यक्रम में राजीव राय (सी.एफ.), अशोक कुमार गुप्ता (डी.एफ.ओ.), विनोद श्रीवास्तव रेंजर कोलेबिरा, मनोज साय जिप सदस्य बजरंगी ठाकुर एएसआई सहित अन्य मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details