सिमडेगा: 13 से 20 जनवरी तक असम के गुवाहाटी में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स हॉकी प्रतियोगिता में झारखंड की U-17 आयु वर्ग बालिका टीम ने सेमीफाइनल में मेजबान असम को 4-0 से हरा दिया. असम को हरा कर टीम फाइनल में प्रवेश कर गई है.
झारखंड को फाइनल में जगह
झारखंड टीम की ओर से 13वें मिनट में ब्यूटी डुंगडुंग और दीपिका सोरेंग ने 1-1 गोल की. वहीं 35वें मिनट में निक्की कुल्लू और 58वें मिनट में दिप्पी कुल्लू ने 1-1 गोल कर झारखंड को फाइनल में प्रवेश दिलाई.
हॉकी हरियाणा के साथ मैच
बता दें कि गोल करने वाली चारों खिलाड़ी ब्यूटी डुंगडुंग, दीपिका सोरेंग, निक्की कुल्लू और दीप्ति कुल्लू सिमडेगा के करंगागुड़ी गांव की रहनेवाली हैं. इधर इनका फाइनल मैच आगामी 20 जनवरी को चिरप्रतिद्वन्दी हॉकी हरियाणा के साथ खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें-हजारीबाग सेंट्रल जेल से रिहा होंगे 27 बंदी, सजा पुनरीक्षण परिषद ने दी मंजूरी
पदाधिकारियों ने दी बधाई
वहीं, U-21 का सेमीफाइनल हॉकी मिजोरम के साथ दोपहर एक बजे आयोजित है. इधर फाइनल में प्रवेश पर हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने बधाई दी है.