सिमडेगा: जवाहर नवोदय विद्यालय कोलेबिरा के छात्रों ने जेईई (मेन और एडवांस) की परीक्षा में सफलता अर्जित कर विद्यालय का मान बढ़ाया है. प्राचार्य बीपी गुप्ता ने बताया कि इस विद्यालय के छात्र सावंत कुमार ने एससी रैंक-1153 और अभिषेक कौशल ने ओबीसी रैंक-7040 हासिल कर जेईई मेन और एडवांस में सफलता हासिल की है.
सिमडेगाः जवाहर नवोदय विद्यालय के दो छात्र ने JEE में की सफलता हासिल, बढ़ाया मान - सिमडेगा में छात्रों ने जेईई की परीक्षा में सफलता हासिल की
सिमडेगा के जवाहर नवोदय विद्यालय छात्रों ने जेईई की परीक्षा में सफलता हासिल कर जिला और विद्यालय का नाम रोशन किया है. प्राचार्य बीपी गुप्ता ने छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
इसे भी पढ़ें-हजारीबागः मुखिया दीदी की सोच ने बदल दी रानीचुआ की तस्वीर, दूसरे लोगों के लिए पेश की मिसाल
शिक्षण कार्य में उत्तरोत्तर निखार
सावंत कुमार ने खड़गपुर आईआईटी में नामांकन करा लिया है. एक ओर जहां इस खबर से विद्यालय में चारों ओर खुशी का माहौल है. वहीं, दूसरी ओर प्राचार्य बीपी गुप्ता इस वर्ष छात्रों के बेहतर प्रदर्शन पर फूले नहीं समा रहे हैं. उन्होंने छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. रसायन विज्ञान के शिक्षक मनोज कुमार ने कहा कि यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. इस तरह की सफलता से शिक्षकों का मनोबल बढ़ता है और शिक्षण कार्य में उत्तरोत्तर निखार आता है. विद्यालय के उप प्राचार्य चंदन बागीश, संजय कुमार सिन्हा, रामायण पासवान, भोजलाल लिल्हारे, श्रवण कुमार चौरसिया, डॉ. सुमन कुमार सिंह, दीप्ति यादव, बिजय कुमार भुइंया, दीपांकर हल्दर, इंदिरा मिश्रा, अवधेश रजक, पूनम कुमारी, विकास चंद्रा, अंजु तिग्गा सहित सभी शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों ने जेईई में सफल छात्रों को बधाई दी. इसके साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.