झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

SAF Games: भारतीय महिला फुटबॉल टीम अंडर 17 सैफ गेम्स के लिए झारखंड की 7 खिलाड़ियों का चयन, सिमडेगा की दो प्लेयर भी शामिल - ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन

भारतीय महिला फुटबॉल टीम अंडर 17 सैफ गेम्स के लिए झारखंड की फुटबॉल खिलाड़ी का चयन हुआ है. जिसमें सिमडेगा की विकसीत बाड़ा और सौलीना डांग समेत प्रदेश की सात खिलाड़ी शामिल हुई हैं. इसको लेकर सिमडेगा हॉकी संघ समेत खेल प्रेमियों में उत्साह और खुशी है और उनके चयन पर खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं.

7 players of Jharkhand selected in Indian womens  football team under 17
डिजाइन इमेज

By

Published : Mar 17, 2023, 9:06 AM IST

सिमडेगा: 18 से 29 मार्च 2023 तक बांग्लादेश के ढाका में होने वाले सैफ अंडर 17 महिला फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के तत्वाधान में भारतीय महिला 20 सदस्यीय अंडर 17 फुटबॉल टीम का गठन किया गया. जिसमें झारखंड की सात खिलाड़ियों का चयन हुआ है, जिसमें सिमडेगा जिला से महिला फुटबॉलर विकसीत बड़ा और सेलिना डांग भी शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें- Simdega News: सिमडेगा की 2 महिला फुटबॉल खिलाड़ियों का राष्ट्रीय कैंप में चयन, अंडर-17 टीम के लिए बढ़ी उम्मीदें

भारतीय महिला फुटबॉल टीम अंडर 17 सैफ गेम्स के लिए सिमडेगा जिला की विकसीत बाड़ा और सौलीना डांग के चयन से जिला में खुशी की लहर है. इससे पूर्व इंदौर में 21 से 22 फरवरी तक आयोजित ट्रायल में देश भर से कुल 35 खिलाडिय़ों का चयन किया गया था. उसी वक्त से झारखंड की सभी फुटबॉल खिलाड़ी राष्ट्रीय कैंप में शामिल हैं. भारतीय टीम में चयनित झारखंड की खिलाड़ियों में शिवानी टोप्पो (फॉरवर्ड), सौलीना डांग (मिडफील्डर), विकसीत बाड़ा (डिफेंडर), अनीसा उरांव (गोलकीपर), बबिता कुमारी (फॉरवर्ड), निशिमा कुमारी (डिफेंडर), ललीता बॉयपाई (मिडफिल्डर) शामिल हैं.

सिमडेगा जिला दो-दो खिलाड़ियों के भारतीय महिला फुटबॉल टीम में चयन होने पर सिमडेगा हॉकी संघ के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी ने बधाई दी है. इसको लेकर उन्होंने कहा कि हमारा सिमडेगा जिला खेल की नर्सरी की ओर बढ़ रहा है, हम सबको मिलकर इसे और आगे बढ़ाना है. इसके अलावा उन्होंने इन दोनों खिलाड़ियों को इस मुकाम तक पहुंचाने वाली कोच वीणा केरकेट्टा को भी बधाई दी. साथ में उन्होंने कहा कि दोनों खिलाड़ियों का पासपोर्ट ससमय मिल जाए जिसके लिए पोस्ट ऑफिस में कार्यरत अजय कुमार वर्मा, बानो पोस्ट ऑफिस के सदस्य, साथ ही सिमडेगा पुलिस के एसडीपीओ डेबिड ए डोडराय, मेजर खुशीलाल और महाबुआंग थाना प्रभारी का सहयोग रहा है. सभी के सहयोग के कारण पासपोर्ट को समय रहते कार्यालय भेजा गया और वीजा के लिए अप्लाई हो पाया था.

विकसीत बाड़ा सिमडेगा जिला के कोलेबिरा प्रखंड अंतर्गत रैसियां उरांव टोली की रहने वाली हैं. वहीं सौलीना डांग बानो प्रखंड के बाकी पंचायत अंतर्गत हेलगढ़ा की रहने वाली हैं. दोनों खिलाड़ी आवश्यक फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र उच्च विद्यालय गुमला में फुटबॉल कोच वीणा केरकेट्टा के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करती हैं. कोरोना के दौरान रैसियां की विकसीत बाड़ा की स्थिति बहुत ही दयनीय हो गई थी. उस वक्त उसके घर पहुंचकर हॉकी सिमडेगा अध्यक्ष मनोज कोनबेगी ने उन्हें भोजन एवं आर्थिक मदद पहुंचाई थी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details