झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगा: जनादेश यात्रा में बाबूलाल मरांडी ने किया वादा, कहा-सता मिलने पर राज्य को बनाएंगे शिक्षित, स्वस्थ और स्वावलंबी - बाबूलाल मरांडी का स्वागत

जनादेश यात्रा के तहत सिमडेगा पहुंचे जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि अगर उनकी पार्टी को सत्ता मिलती है तो राज्य को शिक्षित, स्वस्थ्य और स्वावलंबी बनाने पर जोर दिया जाएगा.

बाबूलाल मरांडी, जेवीएम सुप्रीमो

By

Published : Oct 21, 2019, 9:00 AM IST

सिमडेगा: जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी जनादेश यात्रा के तहत सिमडेगा पहुंचे. जहां उन्होंने कुल्लुकेरा में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि अगर उनकी पार्टी को सत्ता मिलती है तो राज्य को शिक्षित, स्वस्थ और स्वावलंबी बनाने पर जोर दिया जाएगा.अपने संबोधन के दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि इस बार बीजेपी को जनता सबक सिखाएगी.

देखें पूरी खबर

राज्य को स्वावलंबी बनाने पर होगा जोर
पूर्व मुख्यमंत्री सह जेवीएम के सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अगर उनकी पार्टी को 2019 में जनादेश मिलता है तो राज्य को शिक्षित, स्वस्थ और स्वावलंबी बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य में गरीबी, बेरोजगारी और भूखमरी की स्थिति है. पिछले पांच वर्षों में भूख से दो दर्जन लोगों की मौत हुई है, आधा दर्जन से ज्यादा किसानों ने आत्महत्या की है.

ये भी पढ़ें-JVM की जनादेश यात्रा का पहला चरण समाप्त, बाबूलाल मरांडी ने कहा- BJP को मिलेगा करारा जबाव

बेटियों की पढ़ाई का खर्च उठाएगी सरकार
जेवीएम का उद्देश्य हर किसान के खेत में पानी पहुंचाना है, आम लोगों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने सरकारी नौकरियों में यहां के निवासियों को 85 प्रतिशत आरक्षण देने की बात कही. इसके अलावा सरकारी नौकरियों में आधी सीटों पर महिलाओं की नियुक्ति की भी बात कही और कहा कि बेटियों की पढ़ाई का खर्च सरकार उठाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details