सिमडेगा: जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी जनादेश यात्रा के तहत सिमडेगा पहुंचे. जहां उन्होंने कुल्लुकेरा में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि अगर उनकी पार्टी को सत्ता मिलती है तो राज्य को शिक्षित, स्वस्थ और स्वावलंबी बनाने पर जोर दिया जाएगा.अपने संबोधन के दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि इस बार बीजेपी को जनता सबक सिखाएगी.
राज्य को स्वावलंबी बनाने पर होगा जोर
पूर्व मुख्यमंत्री सह जेवीएम के सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अगर उनकी पार्टी को 2019 में जनादेश मिलता है तो राज्य को शिक्षित, स्वस्थ और स्वावलंबी बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य में गरीबी, बेरोजगारी और भूखमरी की स्थिति है. पिछले पांच वर्षों में भूख से दो दर्जन लोगों की मौत हुई है, आधा दर्जन से ज्यादा किसानों ने आत्महत्या की है.