झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी माइकल किंडो का निधन, खेल जगत के लिए अपूरणीय क्षति

अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी माइकल किंडो का निधन हो गया. माइकल किंडो की गुरुवार सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें आईजीएच हॉस्पिटल राउरकेला में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. उनका निधन खेल जगत के लिए अपूरणीय क्षति है.

international-hockey-player-michael-kindo-died-in-simdega
माइकल किंडो का निधन

By

Published : Dec 31, 2020, 7:16 PM IST

Updated : Dec 31, 2020, 7:26 PM IST

सिमडेगा: जिले के कुरडेग निवासी अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी माइकल किंडो का निधन हो गया. राउरकेला के आईजीएच हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांस ली. माइकल किंडो 1975 के विश्वकप में स्वर्ण पदक, 1972 ओलंपिक में कांस्य पदक, 1971 विश्व कप में कांस्य पदक, 1973 विश्व कप में रजत पदक, एशियन गेम, एशिया कप, कॉमनवेल्थ गेम सहित दुनिया के कई बड़े प्रतियोगिता में भी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए पदक जीते.

खिलाड़ियों में शोक

माइकल किंडो की गुरुवार सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें आईजीएच हॉस्पिटल राउरकेला में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. माइकल किंडो का जन्म सिमडेगा के कुरडेग प्रखंड अंतर्गत बैघमा गांव में हुआ था. उन्होंने सेना की नौकरी करते हुए भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई थी. सेवानिवृत्ति के बाद सेल के राउरकेला केंद्र में वो हॉकी का प्रशिक्षण देते थे. उनका निधन खेल जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. अक्सर सिमडेगा आकर वो खिलाड़ियों से मिलकर अपने अनुभवों को साझा करते थे और प्रोत्साहित करते थे.

Last Updated : Dec 31, 2020, 7:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details