सिमडेगा: सदर अस्पताल सिमडेगा में कार्यरत कर्मचारियों ने सिविल सर्जन प्रमोद कुमार सिन्हा को आवेदन देकर वेतन बढ़ोतरी और सरकारी लाभ दिए जाने की मांग की है. लगभग 53 कर्मचारी आउटसोर्सिंग के तहत जी-अलर्ट एजेंसी से लिए गए हैं. जिसमें नर्स से लेकर सफाई कर्मचारी तक शामिल हैं. कोरोना महामारी को देखते हुए इन कर्मचारियों ने जी-अलर्ट के नाम सिविल सर्जन को आवेदन सौंपकर वेतन बढ़ोतरी और सरकारी लाभ दिए जाने की मांग की है.
वहीं, इन कर्मचारी का कहना है कि काम करने के दौरान अस्पताल ने सुरक्षा हेतु मास्क, हैंड ग्लव्स आदि नियमित रूप से उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं और ना ही अस्पतालकर्मी के नाम का कोई पहचान पत्र दिया गया है. जिस कारण उन्हें काफी दिक्कतें हो रही है. इसके साथ ही बताया कि आइसोलेशन वार्ड में रखे गए मरीज सदर अस्पताल में इधर-उधर घूम रहे हैं. जहां चाहे वहां चीजों को छू रहे हैं, जिससे अन्य मरीजों के साथ उन्हें भी काफी डर है.