सिमडेगा: 13 से 20 जनवरी तक असम के गुवाहाटी में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स के हॉकी प्रतियोगिता में झारखंड अंडर-17 आयु वर्ग में बालिका टीम ने अपने अंतिम लीग मैच में उत्तर प्रदेश को 4-0 से पराजित कर पूरे अंक अर्जित करते अपने पूल में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली. झारखंड कीटीम की ओर से दीपिका सोरेंग, रोपनी कुमारी, प्रीति मिंज और निक्की कुल्लू ने 1-1 गोल दागे.
इसे भी पढ़े: विदेश यात्रा से लौटे बाबूलाल मरांडी, बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर दिया गोलमोल जवाब
वहीं दूसरी तरफ अंडर-21 आयु वर्ग में मेजबान असम को 10-0 से पराजित झारखंड की टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई. अंडर 21 बालिका टीम की ओर से हैट्रिक लगाते हुए संगीता कुमारी ने 5 गोल, वेतन डुंगडुंग ने 3 गोल, निराली कुजूर और अलबेला रानी टोप्पो ने 1-1 गोल दागे.
ये लोग रहे मौजूद:
हॉकी झारखंड के विजय शंकर सिंह, रजनीश कुमार, मनोज कोनबेगी, तारिणी कुमारी, बिगन सोय, कोच नरेंद्र सिंह सैनी सभी गुवाहाटी में ही टीम के साथ रहे, टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने पर हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोलनाथ सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने बधाई दी है और दोनों टीमों का उत्साहवर्धन किया.