सिमडेगा: पाकरटांड थाना क्षेत्र में रविवार को अवैध बालू धुलाई करते चार ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है. जिला खनन पदाधिकारी रामनरेश सिंह द्वारा इन ट्रैक्टरों को अवैध बालू की ढुलाई करने के दौरान जब्त किया गया. खनन पदाधिकारी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि पाकरटांड थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर मालिकों द्वारा अवैध रूप से बालू की ढुलाई की जा रही है. सूचना के आधार पर वह औचक निरीक्षण पर निकले. इसके बाद ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है.
सिमडेगा में अवैध बालू की ढुलाई करते चार ट्रैक्टरों को किया जब्त, थाने को सौंपे गए - tractors seized
सिमडेगा के पाकरटांड में अवैध बालू की धुलाई करते चार ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है. जिला खनन पदाधिकारी रामनरेश सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की.
अवैध बालू की ढुलाई करते चार ट्रैक्टरों को किया जब्त
बता दें कि बिना चालान के बालू ढुलाई किए जाने पर जहां सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है. वहीं, यह ट्रैक्टर मालिक तरह-तरह के बहाने बनाकर लोगों से बालू की मनमानी रकम वसूलते हैं. जिला खनन पदाधिकारी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी. इसके आलोक में कार्रवाई करते हुए चारों ट्रैक्टर को जब्त किया गया. इसके बाद इन्हें स्थानीय थाने को सुपुर्द कर दिया गया.