झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नेशनल चैंपियनशिप के चौथे दिन खेले गए चार मैच, बारिश के कारण 2 घंटे विलंब से शुरू हुआ टूर्नामेंट

सिमडेगा में चल रही सब जूनियर नेशनल हॉकी चैंपियनशिप का शनिवार को चौथा दिन था. इस दिन कुल 4 मैच खेले गए. पहले मैच में आंध्र प्रदेश ने बंगाल को 5-0 से पराजित किया.

four matches played on the fourth day of national hockey championship in simdega
नेशनल चैंपियनशिप के चौथे दिन खेले गए चार मैच

By

Published : Mar 13, 2021, 8:37 PM IST

सिमडेगा: जिले में आयोजित सब जूनियर नेशनल हॉकी चैंपियनशिप का शनिवार को चौथा दिन था. इस दिन कुल 4 मैच खेले गए. हालांकि शनिवार सुबह 4 बजे से ही भारी बारिश होने के कारण मैच दो घंटे विलंब से प्रारंभ हुआ. पहले मैच में आंध्र प्रदेश ने बंगाल को 5-0 से पराजित किया. वहीं दूसरे मैच में तमिलनाडु ने जम्मू कश्मीर को 16-0 से, तीसरे में राजस्थान ने उत्तराखंड को 6-1 से और चौथे तथा अंतिम मैच में महाराष्ट्र ने गुजरात को 4-0 से पराजित कर जीत दर्ज की.

देखें पूरी खबर
इसे भी पढ़ें-नेशनल सब जूनियर हॉकी चैंपियनशिप का तीसरा दिन, झारखंड और महाराष्ट्र के बीच होगा मुकाबला


प्रैक्टिस करते नजर आए खिलाड़ी
मैच के पश्चात बाकी टीमों के खिलाड़ी बड़ी संख्या में प्रैक्टिस करते नजर आए. सभी बस आने वाले मैच की तैयारी में जुटे हुए हैं. हर कोई बेहतर प्रदर्शन की सोच और जीत का ताज पहनने के लिए अपने स्तर से प्रयासरत है. यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि जीत का सेहरा कौन पहनता है, किसके टीम का समन्वय टर्फ पर दिखता है और ट्रॉफी कौन लेकर जाता है.


स्टेडियम में दर्शकों की भारी भीड़
इस चैंपियनशिप के चौथे दिन भी स्टेडियम में दर्शकों की भारी भीड़ देखी गई. बीतते समय और रोमांचक होते मैच को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक स्टेडियम पहुंच रहे हैं. हालांकि कोरोना महामारी के कारण सीमित लोगों को ही नि:शुल्क टिकट के माध्यम से अंदर जाने की इजाजत है, जितनी संख्या निर्धारित की गई है पूरे टिकट दर्शक ले रहे हैं. हर गोल पर दर्शकों की आवाज से पूरा स्टेडियम परिसर गूंज उठता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details