सिमडेगा: पूर्व मंत्री नीलकंठ मुंडा ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने झारखंड सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि झारखंड में कानून व्यवस्था पूरी तरह से धाराशायी हो गई है. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में अपराध का ग्राफ कम हो गया था. हर तरफ अमन शांति थी, लेकिन जब से कांग्रेस समर्थित झामुमो की सरकार बनी है तब से कानून व्यवस्था पूरी तरह से खत्म हो गई है.
उन्होंने कहा कि आज अपराधी दिन दहाड़े बाजार में गोलीबारी कर रहे हैं. महज तीन पंचायत का थाना क्षेत्र पुलिस से नहीं संभल रहा है. गौरतलब है कि पूर्व मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा और पूर्व मंत्री अमर बाउरी शनिवार को रेंगारिह थाना क्षेत्र के गोलीकांड में मारे गए दिवंगत भाजपा नेता महानंद साहु के परिजनों से मिलने उनके घर देवबहार गए थे. महानंद साहु के परिजनों से मिलने के बाद दोनों पूर्व मंत्री सिमडेगा सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता की.