सिमडेगा:पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी जस्टिन केरकेट्टा का निधन (Hockey player Justin Kerketta passed away) हो गया. सिमडेगा जिला के कोलेबिरा प्रखंड अंतर्गत अघरमा गांव के रहने वाले जस्टिन ने 1978 वल्र्ड कप हॉकी में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था. इसके साथ ही कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी वे देश का प्रतिनिधित्व कर चुके थे. बताया गया कि शनिवार अपने आवास पर उन्हें हार्ट अटैक आया. इलाज के लिए रिम्स रांची लाए जाने के बाद उन्होंने आखिरी सांस ली.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्ति किया है. उन्होंने ट्वीट किया है, हॉकी वल्र्ड कप टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जस्टिन केरकेट्टा जी के निधन का दु:खद समाचार मिला. जस्टिन जी, युवा खिलाड़ियों को हॉकी के कई गुर सिखाया करते थे. परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवार को यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दें.
वहीं केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने उनके निधन पर शोक (Mourning passing of Justin Kerketta) व्यक्त करते हुए ट्विट किया है 'पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी जस्टिन केरकेट्टा जी के निधन का दुःखद समाचार मिला. सिमडेगा जिला के कोलेबिरा प्रखंड अंतर्गत अघरमा के रहने वाले जस्टिन जी ने 1978 विश्व कप सहित कई अंतर्राष्ट्रीय प्रतियगिताओ में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था. मेरी विनम्र श्रद्धांजलि.'
जस्टिन केरकेट्टा का जन्म 1947 में हुआ था. बिहार रेजीमेंट में भारतीय सेना में नौकरी करने और सेवानिवृत्त होने के बाद 1982 से 1998 तक उन्होंने रांची में हॉकी खिलाड़ियों को कोचिंग दी थी. उसके बाद कोलेबिरा प्रखंड मुख्यालय में मकान बनाकर रहने लगे और किसी भी छोटे बड़े हॉकी प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहे. कोलेबिरा के बरवाडीह विद्यालय में हर वर्ष होने वाले हॉकी प्रतियोगिता में भी बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता देते थे.
हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोला नाथ सिंह ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके जाने से बहुत बड़ी क्षति हुई है. उनसे कई मार्गदर्शन प्राप्त होते थे. हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि जस्टिन केरकेट्टा के निधन से हम लोगों ने हॉकी के एक अभिभावक खो दिया है. जब भी हमलोग उन्हें आमंत्रित करते थे तो वे निश्चित समय देते थे.