सिमडेगा:डायन बिसाही का आरोप लगाकर एक महिला का बाल काटकर गांव में घुमाने के मामले में कोलेबिरा पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दरअसल, कोलेबिरा थाना क्षेत्र अंतर्गत लचरागढ़ पंचायत के कॉम्बकेरा गांव की एक महिला पर गांव के लोगों ने डायन बिसाही का आरोप लगाया और उसके बाल काटकर उसे पूरे गांव में घुमाया.
इसे भी पढ़ें:सैकड़ों पीड़ित महिलाओं की बुलंद आवाज हैं पद्मश्री छुटनी देवी, डायन के नाम पर हुए थे अत्याचार
यह शर्मनाक घटना बीते 19 सितम्बर 2021 को करीब शाम 7 बजे की है. इस मामले में कोलेबिरा पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने कांड संख्या 41/20 में मामला दर्ज किया और आरोपियों पर धारा 341 /324 /448/ 504 /506 /509/ 34 आईपीसी 3/4 डायन प्रथा प्रतिषेध अधिनियम के तहत कर्रवाई की.
सिमडेगा में अंधविश्वास के ऐसे मामले पहले भी सामने आते रहे हैं. ना सिर्फ सिमडेगा से बल्कि पूरे झारखंड से ऐसी शर्मनाक घटनाएं सामने आती रहती, जिसमें डायन के नाम पर महिलाओं को प्रताड़ित किया जाता है. हालांकि जागरुकता अभियान और साक्षरता आदि के कारण ऐसे मामलों में कमी जरूर आयी है. इसका बेहतरीन उदाहरण सरायकेला की छुटनी देवी है. जिसे कभी डायन कहकर पूरे गांववालों ने प्रताड़ित किया था, उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की गई, मानव मल भी पिलाने की कोशिश की गई. लेकिन छुटनी देवी किसी तरह उन सबसे बचकर निकली और आज मिसाल बनकर पूरे झारखंड में डायन कुप्रथा के खिलाफ जंग लड़ रही है. आज वह वैसी कई पीड़िताओं की बुलंद आवाज है जिसे डायन कहकर प्रताड़ित किया जाता है. छुटनी देवी के इस सराहनीय कार्य के लिए उन्हें पद्मश्री से नवाजा गया है.