झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगा में अपराधियों ने दिनदहाड़े की कई राउंड फायरिंग, इलाके में दहशत का माहौल - कोलेबिरा थाना

सिमडेगा के कोलेबिरा के चांदो बाजार के पास स्थित घाटी में अपराधियों ने दिनदहाड़े कई राउंड फायरिंग की है. घटना से इलाके के लोग दहशत में हैं. पुलिस को मामले की सूचना दी गई है. Firing in Simdega

Firing in Simdega
Firing in Simdega

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 2, 2023, 5:15 PM IST

सिमडेगा: जिले में अपराधियों ने दहशत फैलाने की कोशिश की है. भरे बाजार में दिनदहाड़े अंधाधुंध कई राउंड फायरिंग की गई है. घटना कोलेबिरा थाना क्षेत्र के चांदो बाजार के पास की है. जानकारी के मुताबिक, चांदो बाजार के पास घाटी में अज्ञात अपराधियों ने अंधाधुंध कई राउंड फायरिंग की है. जिससे आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है. फायरिंग के बाद सभी अपराधी मौके से भाग निकले.

यह भी पढ़ें:गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया धनबाद, रिहायशी इलाके में एक व्यवसायी को मारी गई गोली

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार होकर छोटकाटोली से बरसलोया जा रहे थे. इसी दौरान हरे रंग की गाड़ी में सवार दो अपराधियों ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद वे किसी तरह वहां से भाग निकले.

पीड़ितों ने दी जानकारी:बाइक पर सवार गजेंद्र सिंह, गुड्डु सिंह और युधिष्ठिर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वे तीनों बाइक पर सवार होकर छोटकाटोली से बरसलोया जा रहे थे. इसी क्रम में घाटी के पास हरे रंग की चारपहिया वाहन पर सवार दो अपराधियों ने इन लोगों को देखकर अचानक दूर से ही फायरिंग शुरू कर दी. हालांकि फायरिंग देख मोटरसाइकिल सवार ये तीनों लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकले. इसके बाद उन्होंने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी.

घटना से दहशत में लोग:घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हो गई है. घटना के बाद आसपास के लोग दहशत में हैं. दिनदहाड़े इस तरह की गोलीबारी से लोग डरे हुए हैं कि लोगों सवाल कर रहे हैं कि इन अपराधियों के बढ़ते दुस्साहस पर कैसे लगाम लगेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details