झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Simdega Politics: बेल मिलने के बाद पूर्व मंत्री एनोस एक्का पहुंचे सिमडेगा, कहा- लौट आया है आपका भाई, अब क्षेत्र में होगा विकास - Ex Cabinate Minister Anosh Ekka

पूर्व मंत्री एनोस एक्का को बेल मिलने के बाद अपने विधान सभा क्षेत्र के लोगों से मिले. कहा कि क्षेत्र में एक बार फिर से विकास की गति तेज होगी.

Ex Cabinate Minister Anosh Ekka
सिमडेगा पहुंचने पर पूर्व मंत्री एनोस एक्का का जोरदार स्वागत

By

Published : May 2, 2023, 8:19 PM IST

मीडिया के बीच अपनी बात रखते पूर्व मंत्री एनोस एक्का

सिमडेगा: पूर्व मंत्री एनोस एक्का सुप्रीम कोर्ट से बेल मिलने के बाद मंगलवार (2 मई) को सिमडेगा पहुंचे. इससे पूर्व एनोस के कोलेबिरा विधानसभा के सीमांत क्षेत्र अघरमा पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. वहीं गाजे-बाजे और आतिशबाजी करते हुए कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान एनोस एक्का ने कहा कि क्षेत्र के सभी अधूरे विकास कार्य पूरे होंगे. कहा कि आपका बेटा, भाई वापस आ चुका है.

रण बहादुर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण:पूर्व मंत्री एनोस एक्का के बाहर आने पर कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया. सिमडेगा पहुंचने पर जगह-जगह झापा कार्यकर्ताओं और लोगों ने एनोस का स्वागत किया. विभिन्न जगहों पर कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार करते हुए कोलेबिरा रण बहादुर सिंह चौक पहुंचे. जहां पर रण बहादुर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

हाथियों से पीड़ित लोगों के लिए आंदोलन:एनोस ने कहा कि आपकी सेवा के लिए मैं फिर से वापस आ गया हूं. कहा कि पूर्व के अधूरे विकास कार्य को निश्चित रूप से पूरा करूंगा. क्षेत्र के सभी लोगों का साथी बनूंगा. कहा कि जंगली हाथी से पीड़ित, बिजली, पानी सहित अन्य समस्याओं से जुझ रहे सभी ग्रामीणों को लेकर आंदोलन किया जाएगा. ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि कार्यकर्ता का उत्साह व क्षेत्र के लोगों की उपस्थिति उनका हौसला बुलंद करती है.

जनता किसे पहनाएगी सिर का ताज:गौरतलब है कि इधर एनोस के बाहर आने के बाद सिमडेगा में राजनीतिक सरगर्मी फिर से तेज हो गई है. पार्टी कार्यकर्ता लोगों के बीच जाकर यह बताने की कोशिश करेंगे कि विकास कार्य फिर से एक बार गति पकड़ेगी. वहीं वर्तमान कोलेबिरा विधायक और उनके समर्थकों भी इस बात को साबित करने की कोशिश करेंगे कि उनके कार्यकाल में ही क्षेत्र का सर्वाधिक विकास हुआ है. ऐसे में आने वाला समय में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि आम जनता किसे सिर का ताज पहनाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details