सिमडेगा: प्रशासन की ओर से दुर्गा पूजा आयोजकों की कोविड जांच आदेश के बाद दुर्गा पूजा समन्वय समिति की आपात बैठक बुलाई गई. बैठक में समन्वय समिति ने पूजा आयोजन को लेकर प्रशासन की ओर से बनाए जा रहे अनावश्यक दबाव को लेकर आक्रोश व्यक्त किया. समन्वय समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश साहु ने कहा कि दुर्गा पूजा आयोजन को लेकर बार-बार प्रशासनिक दबाव बर्दाश्त के बाहर हो गया है.
ये भी पढ़ें-धनबादः रिकवरी एजेंट ने अपने रिश्तेदारों पर चलाई गोली, 3 घायल
समन्वय समिति के अध्यक्ष ने कहा कि दुर्गा पूजा अब प्रशासनिक दबाव में नहीं शास्त्रों में वर्णित नियमों के अनुसार होगी. उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान कोविड 19 से बचाव को लेकर पालन होगा, प्रशासन अनावश्यक पूजा समितियों पर दबाव ना बनाएं. दुर्गा पूजा आयोजन को ले सरकार के गाइडलाइन के तहत पूजा करने के लिए प्रशासन के दबाव पर बिफरे पूजा समिति के लोगों ने एकमत में कहा कि मां भगवती की आराधना उनके शास्त्रों और धार्मिक ग्रंथों के अनुसार होगा ना कि सरकारी दबाव पर.
समन्वय समिति के अध्यक्ष ने दो टूक कहा कि अगर सरकार और प्रशासन अपने दबाव पर पूजा का आयोजन कराना चाह रही है तो सिमडेगा जिला में कहीं पर भी मूर्ति पूजा नहीं होगी और इसकी पूरी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी. उन्होंने कहा कि पूजा के नाम पर दबाव बनाते हुए प्रशासन अपनी बातों को मनवाना चाह रहा है जो कतई बर्दाश्त करने योग्य नहीं है.