सिमडेगाः जिला वन विभाग ने सोमवार को हाथी प्रभावित ग्रामीणों के बीच मुआवजा राशि का वितरण किया. बानो में वन विभाग ने 171 हाथी प्रभावित लोगों के बीच कुल 12 लाख 79 हजार 840 की मुआवजा राशि का वितरण किया.
हाथी प्रभावितों को मुआवजा, 171 ग्रामीणों में 12 लाख 79 हजार 840 की राशि का वितरण
सिमडेगा में बानो वन क्षेत्र के हाथी के आतंक से प्रभावित लोगों को सहायता राशि दी गई. वन विभाग ने सोमवार को हाथी प्रभावित लोगों के बीच मुआवजे का वितरण किया.
इसे भी पढ़ें-सिमडेगा में जरूरतमंदों को कपड़े वितरित, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की सराहनीय पहल
प्रधान कार्यकारी अध्यक्ष सेवानी बरजो ने मुआवजा वितरण के लिए वन विभाग का धन्यवाद करते हुए लोगों से हाथियों से सावधान रहने की सलाह दी है. बीते कुछ महीनों में जिला के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में लोग जंगली हाथियों के आतंक का शिकार हुए हैं. जंगली हाथियों के झुंड ने जहां कई ग्रामीणों के घरों को क्षतिग्रस्त किया, किसानों के खेतों में लगी फसल को नष्ट किया. इससे किसानों की मेहनत इन हाथियों की वजह से बर्बाद हो गया.