झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ओडिशा की हॉकी खिलाड़ियों का झारखंड में पेड़ से लटका मिला शव, परिजनों जताई हत्या की आशंका

सिमडेगा के अरानी गांव के जंगल में ओडिशा की हॉकी खिलाड़ियों का शव पेड़ से लटका मिला है. घटना के बाद परिजनों से हत्या का आरोप लगाया है.

युवतियों का शव

By

Published : Aug 11, 2019, 8:40 PM IST

सिमडेगा: जिले के सदर थाना क्षेत्र के अरानी गांव के जंगल में रविवार को ओडिशा की हॉकी खिलाड़ियों का शव मिलने से सनसनी फैल गई. दोनों युवतियों का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला है. शव को देख स्थानीय लोग हैरान हो गए और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवतियों के शव को पेड़ से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

जानकारी अनुसार, दोनों युवतियां सहेली थी, जिसमें से एक युवती सिमडेगा के बांसजोर और दूसरी ओडिशा के बिरमित्रापुर की रहने वाली थी. पुलिस ने दोनों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी. बता दें कि एक युवती 9 क्लास की स्टूडेंड थी, वहीं दूसरी कॉलेज में पढ़ाई करती थी. लोगों की मानें तो यह आत्महत्या नहीं है, किसी ने सोची समझी साजिश के तहत दोनों की हत्या की है और शव को पेड़ से लटका दिया है.

ये भी पढ़ें-रामगढ़ः ज्वेलरी शॉप में 20 लाख के जेवरात की चोरी, CCTV कैमरा भी ले भागे चोर

अभी तक की जांच में पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है, वहीं परिजन इसे हत्या बताकर न्याय की गुहार लगा रहे हैं. परिजनों का कहना है कि उनके पास से अरानी के काजू बगान ओडिशा में बिकने वाली खैनी और पानी की बोतल मिली है. जिसे पुलिस द्वारा जब्त नहीं किया गया है, मृत दोनों युवती ओडिशा की हॉकी खिलाड़ी थी. परिजनों का सवाल है कि उन्हें आत्महत्या करना ही होता तो इतनी दूर क्यों आती. हालांकि पुलिस इस मामले में फोन से कुछ संकेत मिलने की उम्मीद में है. दोनों शवों का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. इस पूरे मामले एसडीपीओ राजकिशोर ने कहा कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट तौर पर कुछ कहा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details