सिमडेगा: जिले के सदर थाना क्षेत्र के अरानी गांव के जंगल में रविवार को ओडिशा की हॉकी खिलाड़ियों का शव मिलने से सनसनी फैल गई. दोनों युवतियों का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला है. शव को देख स्थानीय लोग हैरान हो गए और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवतियों के शव को पेड़ से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
जानकारी अनुसार, दोनों युवतियां सहेली थी, जिसमें से एक युवती सिमडेगा के बांसजोर और दूसरी ओडिशा के बिरमित्रापुर की रहने वाली थी. पुलिस ने दोनों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी. बता दें कि एक युवती 9 क्लास की स्टूडेंड थी, वहीं दूसरी कॉलेज में पढ़ाई करती थी. लोगों की मानें तो यह आत्महत्या नहीं है, किसी ने सोची समझी साजिश के तहत दोनों की हत्या की है और शव को पेड़ से लटका दिया है.