सिमडेगा:उपायुक्त सुशांत गौरव की अध्यक्षता में 11वीं राष्ट्रीय जूनियर महिला हाॅकी चैंपियनशिप 2021 के आयोजन को लेकर अधिकारियों के साथ एक बैठक की गई. इस दौरान उपायुक्त ने चैंपियनशिप को लेकर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. डीसी ने बताया कि जिले के एस्ट्रोटर्फ हाॅकी स्टेडियम में 3 अप्रैल से 12 अप्रैल तक 11वीं राष्ट्रीय जूनियर महिला हाॅकी चैंपियनशिप 2021 खेली जाएगी.
इसे भी पढ़ें-11वीं सब जूनियर नेशनल महिला हॉकी चैंपियनशिप की विजेता बनी हरियाणा, उपविजेता का ताज झारखंड ने पहना
डीसी ने बैठक में कहा कि 11वीं राष्ट्रीय सब-जूनियर महिला हाॅकी चैंपियनशिप के बाद अब सिमडेगा जिले के एस्ट्रोटर्फ हाॅकी स्टेडियम में 3 अप्रैल से 12 अप्रैल तक 11वीं राष्ट्रीय जूनियर महिला हाॅकी चैंपियनशिप 2021 खेली जाएगी. चैंपियनशिप के दौरान सुरक्षा और विधि-व्यवस्था के संधारण की दिशा में पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए.
डीसी ने कहा कि ग्रीष्म ऋतु के मद्देनजर समुचित पेयजल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. वहीं कोविड प्राॅटोकाॅल के तहत मास्क और सेनेटाइजर का अनुपालन सुनिश्चित करें. बिना मास्क के टिकट और एंट्री नहीं मिलेगी. उन्होंने चैंपियनशिप के सफल आयोजन की दिशा में अन्य महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए. वहीं पुलिस अधीक्षक डाॅक्टर शम्स तबरेज ने 11वीं राष्ट्रीय सब-जूनियर महिला हाॅकी चैंपियनशीप के सफल आयोजन के लिए पदाधिकारियों को बधाई दी.