सिमडेगा: उपायुक्त सुशांत गौरव, पुलिस अधीक्षक शम्स तबरेज सहित अन्य अधिकारी नगर परिषद अंतर्गत शहरी क्षेत्र के भ्रमण पर निकले. नगर भवन हाॅल का निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने छत की सीलिंग की मरम्मत, हाॅल की तरह साफ-सफाई और रख-रखाव पर ध्यान देने की बात कही. वहीं, शौचालय के पास घास और गंदगी को देख उपायुक्त ने तत्काल शौचालय की साफ-सफाई और मरम्मत कराते हुए सुदृढ़ करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही नगर परिषद कर्मी से प्रतिदिन शौचालय की साफ-सफाई सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.
नगर भवन में बने रैन बसेरा के गेट को हमेशा खुला रखने की बात कही ताकि कभी भी आम आदमी आकर आराम कर सके. इसके साथ ही भवन की मरम्मत और रंग-रोगन कराने का निर्देश भी दिया. इसके अलावा काॅपरेटिव बैंक के पीछे पेड़-पौधे और गंदगी की साफ-सफाई कराने को कहा और कंडम हो चुके भवनों को कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल से समन्वय स्थापित करते हुए विध्वस्त कराने का निर्देश दिए.