झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगाः सरकारी भवन के पास गंदगी देख बिफरे डीसी, नगर परिषद को लगायी फटकार

सिमडेगा उपायुक्त अन्य पदाधिकारियों के साथ शहर भ्रमण पर निकले. इस दौरान सरकारी भवन के पास फैली गंदगी को देखकर नाराजगी व्यक्त की और नगर परिषद को फटकार लगाते हुए तुरंत साफ सफाई कराकर व्यवस्थित रखने की बात कही.

dc angry over dirt near government building in simdega
नगर परिषद को फटकार लगाते डीसी

By

Published : Nov 17, 2020, 12:37 PM IST

सिमडेगा: उपायुक्त सुशांत गौरव, पुलिस अधीक्षक शम्स तबरेज सहित अन्य अधिकारी नगर परिषद अंतर्गत शहरी क्षेत्र के भ्रमण पर निकले. नगर भवन हाॅल का निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने छत की सीलिंग की मरम्मत, हाॅल की तरह साफ-सफाई और रख-रखाव पर ध्यान देने की बात कही. वहीं, शौचालय के पास घास और गंदगी को देख उपायुक्त ने तत्काल शौचालय की साफ-सफाई और मरम्मत कराते हुए सुदृढ़ करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही नगर परिषद कर्मी से प्रतिदिन शौचालय की साफ-सफाई सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.

देखें पूरी खबर

नगर भवन में बने रैन बसेरा के गेट को हमेशा खुला रखने की बात कही ताकि कभी भी आम आदमी आकर आराम कर सके. इसके साथ ही भवन की मरम्मत और रंग-रोगन कराने का निर्देश भी दिया. इसके अलावा काॅपरेटिव बैंक के पीछे पेड़-पौधे और गंदगी की साफ-सफाई कराने को कहा और कंडम हो चुके भवनों को कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल से समन्वय स्थापित करते हुए विध्वस्त कराने का निर्देश दिए.

ये भी पढ़े-पुल का मरम्मत नहीं होने से आसपास के लोग काट रहे चांदी, जानिए क्या है वजह?

आम-जन की सुरक्षा और सुविधा उनका मुख्य उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि जो व्यवस्था वर्तमान में बनी हुई है, उसमें और बेहतर कार्य करते हुए आमलोगों को सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है. आगामी एक महीने में शहर में और कार्य किए जाएंगे, जिसका खाका तैयार किया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर शहरी क्षेत्र का भ्रमण किया. इस मौके पर एसडीओ महेंद्र कुमार, जिला योजना पदाधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी शहजाद परेवज, नप अध्यक्ष पुष्पा कुल्लु, सीओ पंकज कुमार अन्य उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details