सिमडेगा:जिले की कोलेबिरा पुलिस ने चार शातिर अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. ये सभी अपराधी सिमडेगा में बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. इस संबंध में सिमडेगा के एसडीपीओ डेविड केए डोडराय ने बताया कि संध्या गश्ती के दौरान कोलेबिरा थाना प्रभारी प्रभात कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि श्रीकोण्डेकेरा अंबाटोली जंगल के पास कुछ संदिग्ध लोग बैठे हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं.
Simdega Police Raid: सिमडेगा में अवैध हथियार के साथ चार शातिर अपराधी गिरफ्तार, श्रीकोण्डेकेरा अंबाटोली जंगल के समीप बना रहे थे अपराध की योजना - विदेशी पिस्टल
सिमडेगा पुलिस की तत्परता से अपराधियों के मंसूबे पर पानी फिर गया है. पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अपराधियों के पास से अवैध असलहा भी बरामद किया गया है. क्या था अपराधियों का प्लान और कैसे हुई गिरफ्तारी जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.
श्रीकोण्डेकेरा अंबाटोली के जंगल के पास अपराध की योजना बना रहे थे आरोपीः यह सूचना मिलने के बाद उन्होंने वरीय पदाधिकारी को मामले की जानकारी दी. इसके बाद थाना प्रभारी दल-बल के साथ श्रीकोण्डेकेरा अंबाटोली के जंगल के पास पहुंचे. वहीं पुलिस को देखते ही अपराधी वहां से भागने लगे, लेकिन कोलेबिरा पुलिस टीम ने अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ लिया. पुलिस की पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि वे किसी बड़ी घटना के अंजाम देने की योजना बना रहे थे. जंगल में सभी अपराधी बैठकर रात होने का इंतजार कर रहे थे. वहीं अपराधियों की तलाशी के दौरान उनके पास से 09 एमएम का लोडेड पिस्टल, मोबाइल आदि बरामद किया गया है.
पुलिस खंगाल रही आरोपियों का आपराधिक इतिहासःएसडीपीओ डेविड केए डोडराय ने बताया गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. चारों अभियुक्त शातिर और पेशेवर अपराधी हैं. इनमें से विक्रम सिंह पर सिमडेगा और गुमला जिला के विभिन्न थानों में कई कांड दर्ज हैं. कोलेबिरा थाना क्षेत्र में नवंबर 2022 में हुई लूट की घटना में विक्रम वांछित हैं. लंबे समय से पुलिस को उसकी तलाश थी. जिसे कोलेबिरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
इन अपराधियों की हुई गिरफ्तारी और ये सामान हुए बरामदः गिरफ्तार अभियुक्तों में बानो थाना के थोलकोबेड़ा बुजगा निवासी विक्रम सिंह, साप-कुचाईटाली थाना सिसई निवासी पवन उरांव, कोलेबिरा थाना क्षेत्र के श्रीकोण्डेकेरा निवासी कृष्णा साहू और गुमला जिला के पालकोट थाना निवासी सुरज कुमार केवट शामिल है. वहीं अपराधी विक्रम सिंह के पास से एक 09.MM लोडेड विदेशी पिस्टल, दो जिंदा गोली और दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है. वहीं पवन उरांव के पास से दो जिंदा गोली और एक मोबाईल फोन, साहू के पास से दो जिन्दा गोली और एक मोबाइल फोन, वहीं सूरज कुमार केवट के पास से दो जिन्दा गोली बरामद किया गया है. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेज दिया है.