सिमडेगा:जिले के कोलेबिरा थाना क्षेत्र में एक युवक की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई है. युवक का शव नारोडेगा जंगल में एक पेड़ से लटका हुआ बरामद किया गया है. मृतक की पहचान कोलेबिरा थाना क्षेत्र के लचरागढ़ निवासी मनमोहन पंडा के पुत्र विवेक पंडा (36) के रूप में हुई है. वहीं शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है.
Crime News Simdega: एक दिन से घर से लापता युवक का इस हालत में मिला शव, घर में मचा कोहराम, जांच में जुटी पुलिस - सदर अस्पताल सिमडेगा
सिमडेगा में युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है. युवक का शव पेड़ में दुपट्टे के सहारे लटका मिला है. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर अनुसंधान में जुट गई है. युवक शनिवार रात से ही घर से गायब था.
Published : Sep 3, 2023, 3:02 PM IST
पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटीःलोगों ने जंगल में पेड़ से लटका शव को देख कर तत्काल मामले की सूचना कोलेबिरा पुलिस को दे दी. वहीं जानकारी मिलते ही कोलेबिरा थाना प्रभारी प्रभात कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सिमडेगा भेज दिया. इस संबंध में थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने कहा कि लचरागढ़ के नारोडेगा गांव में विवेक पंडा नामक युवक का शव बरामद हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा. पुलिस हर एक बिंदु पर मामले की जांच कर रही है.
शनिवार रात से गायब था युवकःजानकारी के अनुसार विवेक पंडा शनिवार रात करीब 11 बजे से घर से गायब था. परिजन और ग्रामीण उसे ढूंढने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली थी. वहीं रविवार की अहले सुबह नारोडेगा जंगल में पेड़ से लटका उसका शव बरामद किया गया है. इसके बाद परिजन जंगल पहुंचे और शव की पहचान की. मृतक विवेक पंडा अपने पीछे पत्नी, दो छोटे-छोटे बच्चे सहित भरापूरा परिवार छोड़ गया है. वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.