झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सप्ताहिक हाट में आए 350 लोगों का लिया गया कोरोना जांच सैंपल, नहीं मिला एक भी सक्रमित व्यक्ति

सिमडेगा के साप्ताहित हाट में अचानक जिला प्रशासन की टीम पहुंची और हाट में आए एक-एक व्यक्ति की कोरोना जांच कराई. इस दौरान 350 लोगों का सैंपल लिया गया, जिसमें एक भी पॉजिटिव नहीं मिला.

Corona test of 350 people who came to the weekly haat in Simdega
सप्ताहिक हाट में आए 350 लोगों का लिया गया कोरोना जांच सैंपल

By

Published : May 18, 2021, 6:26 PM IST

सिमडेगा: कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर मंगलवार को साप्ताहिक हाट में आए सभी लोगो का प्रशासन ने कोरोना जांच कराया. हाट में करीब 350 लोग सामान बेचने और खरीदने पहुंचे थे. इन सभी लोगों का जांच सैंपल लिया गया. हालांकि, इसमें एक भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं मिला है.

ग्रामीणों के साथ बैठक करते अनुमंडल पदाधिकारी

यह भी पढ़ेंःMRP से अधिक मूल्य पर दवा बिक्री किए जाने की शिकायत पर SDO ने की छापेमारी, वसूला जुर्माना

जिला प्रशासन की टीम अचानक हाट पहुंची और हाट के समीप स्टेडियम के दोनों गेट बंद कर दिया. इसके बाद हाट में आए एक एक व्यक्ति का रेपिड किट से कोरोना जांच कराया. अलबर्ट एक्का स्टेडियम में लगाए गए कैंप में अफरा-तफरी नहींं हो, इसको लेकर पुलिस की भी तैनाती की गई थी.

संक्रमित मरीजों की संख्या में आई कमी

सदर सीओ प्रताप मिंज ने बताया कि साप्ताहिक हाट में आए 350 लोगों की कोरोना जांच की गई. इसमें कोई संक्रमित व्यक्ति नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि प्रशासन की मुस्तैदी और लोगों की सतर्कता की वजह से कोरोना मरीजों की संख्या में गिरावट आई है.

चेक पोस्ट और अस्पताल का किया निरीक्षण

वहीं, अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने ठेठईटांगर और बांसजोर प्रखंड के चेकपोस्ट और अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों के साथ टीकाकरण को लेकर बैठक की. इसके साथ ही चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस कर्मियों को नर्देश दिया कि सड़क से आने-जाने वाली वाहनों को सख्ती से ई-पास की जांच करें. उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान मिले खामियों से उपायुक्त को अवगत कराते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. वहीं, ठेठईटांगर प्रखंड में ग्रामीणों के साथ बैठक की, जिसमें लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया. निरीक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और थाना प्रभारी शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details