सिमडेगा: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ड्रीम प्रोजेक्ट स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की शुरुआत की गई. इसके तहत राज्यभर के 24 जिलों के 80 स्कूल ऑफ एक्सीलेंस (उत्कृष्ट विद्यालय) का ऑनलाइन उद्घाटन किया गया. सिमडेगा जिले के तीन स्कूलों को भी स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के लिए चयनित किया गया है, जिसके उद्घाटन कार्यक्रम में कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाडी, उपायुक्त आर रॉनिटा, डीडीसी अरूण वाल्टर संगा, शिक्षा विभाग के अधिकारी सहित स्कूली बच्चे और अन्य लोग मौजूद रहे.
Simdega News: स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के तहत 3 विद्यालयों का चयन, सीएम ने किया ऑनलाइन उद्घाटन - etv news
स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के तहत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सिमडेगा जिले के 3 विद्यालयों का ऑनलाइन उद्घाटन किया. इन तीनों स्कूलों में छात्र-छात्राओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी.
जिलास्तरीय उद्घाटन कार्यक्रम एस एस +2 बालिका उच्च विद्यालय में आयोजित किया गया. जिसमें इस योजना के तहत जिले के 3 विद्यालयों को उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में विकसित करने के लिए चयन किया गया. ये विद्यालय एस एस +2 हाई स्कूल, एस एस गर्ल्स +2 हाई स्कूल और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, सिमडेगा हैं. इन तीनों स्कूलों को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सी.बी.एस.ई.) के तहत मान्यता प्राप्त है.
अंग्रेजी पर होगा विशेष फोकस:स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के लिए चयनित किए जाने के बाद अब वर्तमान सत्र 2023-24 अंग्रेजी और हिंदी मीडियम से संचालित किया जाएगा. सीबीएसई पैटर्न पर कक्षा संचालित करने के लिए आवश्यकता अनुसार शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. साथ ही प्रशासनिक भवन, साइकिल स्टैंड, शौचालय निर्माण और इसके साथ ही सभी क्लास को स्मार्ट क्लास का रूप दिया गया है. इसके साथ ही लाइब्रेरी, Physics Lab, Chemistry Lab, Biology Lab, आई.सी.टी. लैब और सी.सी.टी.वी. कैमरा की भी व्यवस्था की जा रही है. शैक्षणिक सत्र 2023-24 में नामांकन के लिए आवेदन दिनांक 02.05.2023 से 15.05.2023 तक संबंधित विद्यालय में जमा किया जाएगा. जिला स्तर पर परीक्षा के बाद मेरिट लिस्ट के आधार पर नामांकन लिया जाएगा. इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक विनोद कुमार, डीपीआरओ अजय कुुमार रजक, कोलेबिरा विधायक प्रतिनिधि समी आलम, सिमडेगा विधायक प्रतिनिधि संतोष सिंह आदि मौजूद थे.