सिमडेगा: 11वीं राष्ट्रीय जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप (National Junior Womens Hockey Championship) का उद्घाटन करने सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) सिमडेगा पहुंचे. जहां सीएम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. हॉकी चैंपियनशिप के उद्घाटन के बाद सीएम ने सिमडेगा को कई बड़ी सौगात भी दी. साथ ही 79 युवक-युवतियों को नियुक्ति पत्र भी सौंपा.
इसे भी पढे़ं: 11वीं नेशनल जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप का सिमडेगा में आगाज, सीएम ने किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का चौपर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में उतरा. जिसके बाद मुख्यमंत्री अपने काफिले के साथ प्रस्तावित अंतर्राष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम पहुंचे. जहां उन्होंने विधिवत भूमि पूजन कर स्टेडियम निर्माण की नींव रखी. उसके बाद सीए पार्वती शर्मा महाविद्यालय परिसर पहुंचे. जहां उन्होंने 3 कोविड टीकाकरण वैन और 2 एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साथ ही 3 पावर टिलर, मिनी ट्रैक्टर का वितरण किया. इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने जिले को बड़ी सौगात के तौर पर 101.590 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. वहीं महिला समूह के बीच परिसंपत्ति का वितरण और 79 लोगों को नियुक्ति पत्र भी सौंपा.
सीएम हेमंत ने खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं